अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए हमारे पास वैक्सीनेशन ही सबसे मजबूत हथियार है. सबसे पहले सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना प्राथमिकता है. अधिक उम्र के लोग जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं उनका टीकाकरण पहले जरूरी है. इसके बाद उनका टीकाकरण होना चाहिए जो युवा हैं लेकिन जिनमें बीमारियों के सामान्य लक्षण हैं. इसके बाद वैक्सीन की उपलब्धता के मुताबिक जितना संभव हो लोगों की टीकाकरण किया जाए ताकि हम संक्रमण की चेन को तोड़ सकें.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.