अमेरिका की मैरिलैंड यूनिवर्सिटी में संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख डॉक्टर फहीम यूनुस ने भी #VaccinateIndia टेलीथॉन में शिरकत की. उन्होंने कहा, 'यदि आप अमेरिका को देखें जहां हमने जून और दिसंबर में टीकाकरण शुरू किया था, तो हम एक दिन में लगभग 4,000, 3,000 मौतें और एक महीने में एक लाख से अधिक मौतें देख रहे थे. अब यह संख्या घटकर 15,000 प्रति माह हो गई है, जो लगभग 500 प्रति दिन है. और सामूहिक टीकाकरण के अलावा, मुझे नहीं लगता कि अमेरिका में बहुत कुछ बदला है.' उन्होंने कहा कि वैक्सीन गेम चेंजर है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.