#VaccinateIndia टेलीथॉन से जुड़ीं WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामिनाथन

#VaccinateIndia टेलीथॉन से विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामिनाथन भी जुड़ीं. उन्होंने कहा, 'विज्ञान विकसित हो रहा है और वहां बहुत अधिक डेटा नहीं है. कुछ प्रयोग हैं जहां आप वायरस लेते हैं और अवरोधों को देखने के लिए इसे उजागर करते हैं. कुछ प्रकारों को बेअसर करने के लिए उच्च स्तर के एंटीबॉडी की आवश्यकता होती है.' उन्होंने कहा, 'हम वैक्सीन डेवलपर्स को प्रोत्साहित करते हैं कि जैसे ही वे इकट्ठा करना शुरू करते हैं, अपना डेटा जमा करें.'