Year Ender 2020: यूट्यूब ने 2020 के टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज (YouTube Top Trending Videos 2020) की लिस्ट जारी कर दी है. यूट्यूब की इस लिस्ट में उन वीडियो को शामिल किया गया है जिन्होंने 2020 में धूम मचाकर रख दी थी. लेकिन इस फेहरिस्त में ध्यान खींचने वाला वीडियो छोटू दादा है. छोटू दादा (Chotu Dada) का यूट्यूब पर ऐसा जलवा छाया कि उनका वीडियो लोकप्रियता के मामले में दूसरी पायदान पर पहुंच गया. छोटू दादा का कॉमेडी वीडियो 'छोटू दादा ट्रैक्टर वाला (Chotu Dada Tractor Wala)' यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा.
'छोटू दादा ट्रैक्टर वाला (Chotu Dada Tractor Wala)' के वीडियो को अभी तक 21 करोड़ और 74 लाख बार देखा जा चुका है. इस तरह यह वीडियो दूसरे नंबर पर है, और इस कॉमेडी वीडियो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. छोटू दादा यूट्यूब का बड़ा नाम हैं, और उनकी फैन फॉलोइंग भी कमाल की है. लेकिन इन फेहरिस्त में पहले नंबर पर कैरी मिनाती का वीडियो 'यूट्यूब वर्सेज टिकटॉकः द ऐंड' है.
वहीं अगर दसवें नंबर के वीडियो की बात करें तो इसमें टीवी के कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' का नाम आता है. यह वीडियो वैलेंटाइंस डे स्पेशल का है जिसमें टप्पू सोनू को प्रपोज करता है. इस वीडियो को पांच करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
फराह खान ने इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवाया कुक दिलीप के बच्चों का एडमिशन, एक को करवाया स्पेशल कोर्स ताकि...
Written by: उर्वशी नौटियालदिल पर चलाई छूरियां गाने में नजर आने वाली Anjali Arora के ये 7 लुक्स देखकर उड़ जाएंगे होश, चौथे नंबर की फोटो पर तो दिल हारते हैं लोग
Written by: सीमा ठाकुर30 साल पुराने सॉन्ग का नया वर्जन YouTube पर नंबर वन, Anjali Arora के गाने को 5 दिन में मिले 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज
Written by: रोज़ी पंवारकोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में आपात स्थिति पैदा हो गयी थी जिसका असर खेल जगत पर भी पड़ा. कोरोना के कहर के कारण कई बड़े टूर्नामेंट को इस साल रद्द करना पड़ा या फिर अगले साथ के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जानते हैं उन बड़े टूर्नामेंट के बारे में जिन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया
topsportsnews2020: साल 2020 में हर फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा ज्यादा रहा. वैसे जहां तक भारत की बात है, इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले में विराट कोहली का नाम न होना थोड़ा चौंकाता जरूर है, लेकिन अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कोरोना ज्यादा जिम्मेदार है!!
topsportsnews2020:: अच्छी और बुरी यादों के साथ साल 2020 अलविदा कहने को है. इस साल कोरोना माहामारी के कारण खेल जगत पर बुरा असर पड़ा. ये साल क्रिकेट के मैदान में भी कुछ इसी तरह से अच्छी-बुरी और रोचक यादों वाला ही रहा.
साल 2020 का समापन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे प्रारूप में सफर को समाप्त कर दिया है. साल के आखिरी वनडे सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.