साल 2020 हर दिन गुजरने के साथ आगे बढ़ रहा है. और गुजरते समय के साथ ही खेल की दुनिया का प्रदर्शन इतिहास में दर्ज होता जा रहा है. कोविड-19 की मार का इस साल असर यह रहा कि क्रिकेट सहित बाकी खेलों के आयोजन पर बहुत ज्यादा असर पड़ा. खिलाड़ी खेलने को तरस गए, तो दर्शक मुकाबले देखने को. बहरहाल, कुछ खिलाड़ियों ने मिलने सीमित मौके के दौरान ही दिखा दिया कि उनके बल्ले और गेंदों में कितनी आग है! इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन साबित करता है कि अगर कोविड-19 की मार नहीं होती, तो इस साल इनके बल्ले से रिकॉर्डों की जमकर बरसात होती. बहरहाल, देखिए कि साल 2020 में खेल के अलग-अलग फॉर्मेंट में कौन सबसे बड़ा बल्लावीर रहा, तो कौन बॉलवीर !
2020 में टेस्ट के तीन सबसे सफल बल्लेबाज
नाम मैच रन औसत 100/50
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 7 641 58.27 2/2
डीपी सिबले (इंग्लैंड) 9 615 47.30 2/2
जेड. क्राले 9 580 52.72 1/3
इस साल टेस्ट में 3 सबसे सफल बॉलर
नाम मैच ओवर विकेट बेस्ट
क्रिस ब्रॉड (इंग्लैंड) 8 242.5 38 6/31
एंडरसन (इंग्लैंड) 6 198 23 7/63
वोक्स (इंग्लैंड) 6 164 20 6/107
2020 में वनडे के बेस्ट स्कोर
नाम मैच रन औसत 100/50
फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 13 673 56.08 2/5
स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 10 568 63.11 3/3
लबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) 13 473 39.41 1/3
इस साल वनडे में 3 सबसे सफल गेंदबाज
नाम मैच ओवर विकेट बेस्ट
जंपा (ऑस्ट्रेलिया) 13 128 27 4/54
जोसेफ (विंडीज) 6 60 18 4/32
हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) 10 98.3 16 3/36
टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले बल्लेबाज
नाम मैच रन औसत 100/50
राहुल (भारत) 11 404 44.88 0/4
मलान (इंग्लैंड) 10 397 49.62 0/4
कामरान (कतर) 7 335 47.85 0/3
टी20 में 2020 के सबसे सफल गेंदबाज
नाम मैच ओवर विकेट बेस्ट
एंगिडी (द.अफ्रीका) 9 33.2 17 3/30
आफताब (हांगकांग) 9 34.0 15 3/14
शार्दूल (भारत) 10 31.0 15 3/23
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
सरकारी भर्तियों के लिए ऑनलाइन टेस्ट, कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए मिशन कर्मयोगी: 2020 के हैं प्रमुख निर्णय
Reported by: भाषा2020 में कोरोनावायरस के कारण ये बड़े टूर्नामेंट हुए स्थगित
एनडीटीवी2020 की 10 बड़ी राजनीतिक घटनाएं : BJP ने दिल्ली में झटके के बाद एमपी-बिहार में पाई सत्ता, आंदोलनों और गठबंधनों से गरमाई रही सियासत
Written by: अमरीश कुमार त्रिवेदीकोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में आपात स्थिति पैदा हो गयी थी जिसका असर खेल जगत पर भी पड़ा. कोरोना के कहर के कारण कई बड़े टूर्नामेंट को इस साल रद्द करना पड़ा या फिर अगले साथ के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जानते हैं उन बड़े टूर्नामेंट के बारे में जिन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया
topsportsnews2020: साल 2020 में हर फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा ज्यादा रहा. वैसे जहां तक भारत की बात है, इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले में विराट कोहली का नाम न होना थोड़ा चौंकाता जरूर है, लेकिन अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कोरोना ज्यादा जिम्मेदार है!!
topsportsnews2020:: अच्छी और बुरी यादों के साथ साल 2020 अलविदा कहने को है. इस साल कोरोना माहामारी के कारण खेल जगत पर बुरा असर पड़ा. ये साल क्रिकेट के मैदान में भी कुछ इसी तरह से अच्छी-बुरी और रोचक यादों वाला ही रहा.
साल 2020 का समापन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे प्रारूप में सफर को समाप्त कर दिया है. साल के आखिरी वनडे सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.