Chotu Dada का बड़ा कारनामा, YouTube के टॉप 10 ट्रेंडिंग Video में दूसरे नंबर पर रहा 'छोटू दादा ट्रैक्टर वाला'

'छोटू दादा ट्रैक्टर वाला (Chotu Dada Tractor Wala)' यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज की लिस्ट में
नई दिल्ली: 

Year Ender 2020: यूट्यूब ने 2020 के टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज (YouTube Top Trending Videos 2020) की लिस्ट जारी कर दी है. यूट्यूब की इस लिस्ट में उन वीडियो को शामिल किया गया है जिन्होंने 2020 में धूम मचाकर रख दी थी. लेकिन इस फेहरिस्त में ध्यान खींचने वाला वीडियो छोटू दादा है. छोटू दादा (Chotu Dada) का यूट्यूब पर ऐसा जलवा छाया कि उनका वीडियो लोकप्रियता के मामले में दूसरी पायदान पर पहुंच गया. छोटू दादा का कॉमेडी वीडियो 'छोटू दादा ट्रैक्टर वाला (Chotu Dada Tractor Wala)' यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा. 

'छोटू दादा ट्रैक्टर वाला (Chotu Dada Tractor Wala)' के वीडियो को अभी तक 21 करोड़ और 74 लाख बार देखा जा चुका है. इस तरह यह वीडियो दूसरे नंबर पर है, और इस कॉमेडी वीडियो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. छोटू दादा यूट्यूब का बड़ा नाम हैं, और उनकी फैन फॉलोइंग भी कमाल की है. लेकिन इन फेहरिस्त में पहले नंबर पर कैरी मिनाती का वीडियो 'यूट्यूब वर्सेज टिकटॉकः द ऐंड' है.

वहीं अगर दसवें नंबर के वीडियो की बात करें तो इसमें टीवी के कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' का नाम आता है. यह वीडियो वैलेंटाइंस डे स्पेशल का है जिसमें टप्पू सोनू को प्रपोज करता है. इस वीडियो को पांच करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Share this story on