Alvida 2020
Alvida 2020

Controversial statements of Personalities in 2020: इन नामी हस्तियों के विवादित बयानों ने लांघी मर्यादा की सीमाएं, झेलनी पड़ी फजीहत

Controversial statements of Personalities in 2020: इन नामी हस्तियों के विवादित बयानों ने लांघी मर्यादा की सीमाएं, झेलनी पड़ी फजीहत
विवादों और कंगना रनौत का वर्ष 2020 में लंबा साथ रहा

Controversial Statements of Personalities in 2020 : कोरोना के नाम रहे इस वर्ष में कई विवाद भी सामने आए. कई मौके ऐसे आए जब नामी शख्सियतें शब्‍दों की मर्यादा लांघती नजर आईं. उनके शब्‍दों ने न केवल इनकी प्रतिष्‍ठा को धूमिल किया बल्कि दिन-प्रतिदिन हो रहे सामाजिक मूल्‍यों के पतन की ओर भी ध्‍यान भी दिलाया. विवादों के इन बयानवीरों में देशी और विदेशी, दोनों ही शामिल हैं. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जहां इस सूची के अगुवा हैं तो एक्‍ट्रेस कंगना रनौत, संजय राउत, बिप्‍लब देव, कमलनाथ, अनुराग ठाकुर, प्रवेश शर्मा, मध्‍य प्रदेश के मंत्री कमल पटेल जैसे राजनेता भी सूची में हैं. नजर डालते हैं इन शख्सियतों से जुड़े विवादों  के बारे में...

कंगना रनौत: प्रतिभाशाली भी, विवादित भी 

कंगना रनौत: 'आ बैल, मुझे मार...य‍ह कहावत बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर खरी है. 33 साल की कंगना जितनी प्रतिभाशाली कलाकार हैं, विवादों के मामले में उतनी ही महारथी. रितिक रोशन से उलझ चुकीं कंगना इस साल अपने ट्वीट से विवाद खड़े करती रहीं. शिवसेना के साथ उनके विवाद ने तो सालभर सुर्खियां बटोरीं. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में भी उन्‍होंने कई आरोप लगाए. बॉलीवुड में ड्रग रैकेट पर बयान के कारण उनका बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जया बच्‍चन से भी विवाद हुआ. शिवसेना के साथ कंगना के 'वॉर' की शुरुआत तब हुई जब उन्‍होंने मुंबई शहर की तुलना पाक अधिकृत कश्‍मीर (POK) से की. महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को संबोधित उनके बयान भी विवादित रहे. किसान आंदोलन के दौरान कंगना को अपने एक ट्वीट के कारण न सिर्फ शर्मसार होना पड़ा बल्कि छीछालेदर होने पर इसे डिलीट करना पड़ा. दरअसल, कंगना ने एक ट्वीट को रिट्वीट कर किसान आंदोलन में शामिल 'किसान दादी' को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया था. उन्‍होंने लिखा था-दिहाड़ी के हिसाब से दादी से ये काम करवाया जाता है. बाद में पता चला कि यह फोटो आंदोलन में शामिल महिंदर कौर का था और कंगना को माफी मांगनी पड़ी.

डोनाल्‍ड ट्रंप: हार मानने में भी शालीनता नहीं दिखाई  

ap4346tg
74 वर्षीय डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की गरिमा को तार-तार करने का आरोप लगता रहा है. लगभग हर दूसरे दिन उनके ऐसे बयान सामने आए जो दुनिया की महाशक्ति के राष्‍ट्रपति पद की गरिमा के लिहाज से ठीक नहीं माने जा सकते. और तो और, अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव (US election Results 2020) में जो बाइडेन के हाथों हार झेलने के बाद भी उन्‍होंने विनम्रता से हार स्‍वीकारने की शालीनता नहीं दिखाई. उन्‍होंने वोटों में गड़बड़ी का आरोप जड़ा और मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले गए. मीडिया के साथ हरदम उनका '36 का आंकड़ा' रहा. नामी जर्नलिस्‍टों के साथ तूतू-मैंमैं की उनकी खबरों ने भी सुर्खियां बटोरीं. उनकी ओर से किए गए कई ट्वीट की जानकारी भी सत्‍यता से परे रही और इसके लिए शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा. ट्रंप ने ऐसा भी ट्वीट किया जिसमें एक 75 साल का प्रदर्शनकारी ज़मीन पर गिरा दिख रहा है और न्यूयॉर्क पुलिस ने उसे शख़्स को लहूलुहान कर रखा है. ट्रंप ने आरोप लगाया था कि यह शख़्स, अमे‍रिकी एजेंसियों की इलेक्ट्रानिक निगरानी कर रहा था. कोरोना संक्रमण (Corona Virus Infectio) जब अमेरिका में कहर बरपा रहा था, उस दौर में भी मास्‍क न पहनकर ट्रंप ने गलत छवि पेश की. कोरोना संक्रमित होने के बाद ही उन्‍होंने मास्‍क पहनना शुरू किया. अपने ट्वीट्स को लेकर ट्रंप की ट्विटर संचालकों से भी ठनी रही. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती के बीच उन्‍होंने जो बाइडेन की पार्टी पर चुनाव में छल करने का आरोप लगाते हुए ऐसा ट्वीट किया जिसे Twitter को फ्लैग (चिन्हित कर छुपाना) करना पड़ा.

संजय राउत: कोर्ट को भी संयमित व्‍यवहार की समझाइश देनी पड़ी 

g5i861i8
शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे के खास सिपहसालार संजय राउत (Sanjay Raut) उनके लिए विवाद का कारण भी बने. राउत का कंगना रनौत के साथ 'ट्वीट वार' कई बार शब्‍दों की शालीनता को पार कर गया. हालत यहां तक पहुंची कि कंगना के ऑफिस को BMC की ओर से ढहाए जाने के मामले में हाईकोर्ट को भी राउत को शालीनता बनाए रखने की झिड़की देनी पड़ी. कोर्ट ने कहा ''हमारा मानना है कि याचिकाकर्ता को लोकप्रिय व्यक्ति होने के नाते ट्वीट करते समय कुछ संयम बरतना चाहिए.” सितंबर माह में राउत को कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हुए कैमरे पर कैद किया गया था.राउत ने माफी नहीं मांगी लेकिन एनडीटीवी से बातचीत में यह जरूर कहा था, 'मुझसे भी गलती हो सकती है.' सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शादी को लेकर भी संजय राउत ने ऐसा कमेंट किया जो दिवंगत बॉलीवुड एक्‍टर के फैंस को नागवार गुजरा था.

बिप्‍लब देव: जाटों-सिख को लेकर कमेंट किया, माफी मांगी

biplab kumar deb
त्रिपुरा (Tripura) में जब वर्ष 2018 में बिप्‍लब देव (Biplab Kumar Deb) ने राज्‍य के सीएम पद की शपथ ली थी तो लोगों ने उन्‍हें हाथोंहाथ लिया था लेकिन देव अपने बयानों से अपनी पार्टी बीजेपी के लिए फजीहत का कारण बने. उन्‍हें सीएम पद से हटाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है. पिछले साल उनके महाभारत काल में इंटरनेट और सैटेलाइट होने, बेरोजगारों को पान की दुकान खोलने और गाय पालने की नसीहत और मैकेनिकल नहीं, सिविल इंजीनियर्स को सिविल सर्विसेज की परीक्षा देने संबंधी बेसिरपैर के बयान चर्चा में रहे. जुलाई 2020 में सिखों-जाटों के खिलाफ आपत्तिजनक बात करके वे विवाद में घिरे. उन्‍होंने सिख और जाटों को कम दिमागवाला बताया था. जाहिर है, इस बयान पर विवाद तो होना ही था, बाद में माफी मांगने में ही उन्‍होंने भलाई समझी. इससे पहले असम और मणिपुर में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के गलत आंकड़े देने को लेकर भी बिप्‍लब आलोचना के शिकार हुए थे.

अनुराग ठाकुर: मोदी के मंत्री लेकिन भाषा ऐसी..

sl7nm6e4
नरेंद्र मोदी सरकार में वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इसी साल दिल्‍ली में विधानसभा चुनावों के दौरान भाषण में ऐसा नारा लगा दिया कि चुनाव आयोग को उन्‍हें प्रचारकों की सूची से बाहर करने का आदेश देना पड़ा था. रिठाला में ठाकुर ने एक चुनावी सभा की थी, सभा के वायरल वीडियो में वे भीड़ से बोल रहे थे- “देश के गद्दारों को…” जिसके बाद भीड़ की तरफ से जवाब आ रहा था- “गोली...इसी साल सितंबर में पीएम केयर्स फंड का हिसाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने 'बेवजह' ही गांधी-नेहरू परिवार को लेकर कमेंट कर दिया था, इसके फलस्‍वरूप सदन में जमकर हंगामा हुआ था और वरिष्‍ठ बीजेपी नेताओं को स्थिति संभालने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ी थी. 

प्रवेश वर्मा: दिल्‍ली के फायरब्रांड सांसद

p3pj1tb
 दिल्ली से बीजेपी के 'फायरब्रांड' सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) का भी विवादों से नाता है.नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, 'वहां (शाहीन बाग में) लाखों लोग जमा होते हैं... दिल्ली के लोगों को सोचना होगा, और फैसला करना होगा... वे आपके घरों में घुसेंगे,  बहन-बेटियों के साथ *****कर देंगे... आज ही वक्त है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आ पाएंगे.' दिल्‍ली के विधानसभा चुनाव के दौरान एक चैनल से बात करते हुए उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नक्‍सली और आतंकवादी तक बता दिया था जिस पर बवाल हुआ था. बाद में चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर के साथ प्रवेश वर्मा को भी प्रचारकों की सूची से बाहर करने का आदेश दिया था.

कमलनाथ: आइटम बताया फिर माफी भी नहीं मांगी 

d0js5f3o
मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने राज्‍य में उपचुनावों के दौरान अपनी ही सरकार में मंत्री रह चुकीं इमरती देवी का 'आइटम' बताकर आफत मोल ले ली थी. राज्‍य में कांग्रेस (Congress) विधायकों की 'बगावत' के बाद इमरती बीजेपी से जुड़ चुकी हैं. कमलनाथ के इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, 'जिस भाषा का उन्होंने (कमलनाथ ने) इस्तेमाल किया है, मैं निजी तौर पर उसे पसंद नहीं करता.' बीजेपी ने इस बयान को मुद्दा बनाया था. बाद में कमलनाथ ने 'कमजोर' सफाई देते हुए कहा था,  ‘आइटम अपमानजनक शब्द नहीं है.विधायक का नाम नहीं याद आ रहा था, इसलिए ऐसा बोल दिया.' हालांकि अपने बयान पर माफी उन्‍होंने आखिर तक नहीं मांगी.

कमल पटेल: अवार्ड जीतने वालों को ये क्‍या कह दिया..

o9l439uc
 मध्‍य प्रदेश के मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने किसान आंदोलन को लेकर अवार्ड वापस करने वाली शख्सियतों को कह दिया कि ऐसा करने वाले देशभक्‍त नहीं हैं. एक वीडियो में कमल पटेल कह रहे हैं, 'पहले भी अवार्ड वापसी का सिलसिला चल चुका है. ये जितने भी अवार्डी हैं, उनको अवार्ड कैसे मिले? भारत माता को गाली देने और देश के टुकड़े करने वालों को अवार्ड मिलते हैं. ये तथाकथित बुद्धिजीवी और अवार्डी देश भक्त नहीं हैं.'

दिलीप घोष: भाषा की मर्यादा का लांघते रहे

d3l8rf4c
दिलीप घोष (Dilip Ghosh) वैसे हैं तो बंगाल में BJP के अध्‍यक्ष लेकिन विपक्ष के नेताओं के खिलाफ उनकी भाषा ऐसी होती है जो मर्यादित नहीं होती. घोष ने हाल ही में बंगाल (Bengal) की सीएम ममता बनर्जी को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्‍पणी की. दिलीप ने कहा, ममता दीदी को जय श्री राम बोलने से काफी दिक्कत होती है? वे यहीं नहीं रुके और यह भी कह दिया, 'आखिर उनके (ममता के) खून में ऐसा क्या है कि वो जय श्री राम नहीं बोल सकती हैं.'

Share this story on

खेल

  • 2020 में कोरोनावायरस के कारण ये बड़े टूर्नामेंट हुए स्थगित
    Tuesday December 15, 2020

    कोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में आपात स्थिति पैदा हो गयी थी जिसका असर खेल जगत पर भी पड़ा. कोरोना के कहर के कारण कई बड़े टूर्नामेंट को इस साल रद्द करना पड़ा या फिर अगले साथ के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जानते हैं उन बड़े टूर्नामेंट के बारे में जिन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया

  • ये हैं वे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़, जो 2020 में बने सबसे बड़े रनवीर और विकेटवीर!
    Written by Manish Sharma | Tuesday December 15, 2020 , नई दिल्ली

    topsportsnews2020: साल 2020 में हर फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा ज्यादा रहा. वैसे जहां तक भारत की बात है, इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले में विराट कोहली का नाम न होना थोड़ा चौंकाता जरूर है, लेकिन अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कोरोना ज्यादा जिम्मेदार है!!

  • 2020 में ये 5 बड़े खिलाड़ी रहे फ्लॉप, किया बुरी तरह निराश
    Tuesday December 15, 2020

    topsportsnews2020:: अच्छी और बुरी यादों के साथ साल 2020 अलविदा कहने को है. इस साल कोरोना माहामारी के कारण खेल जगत पर बुरा असर पड़ा. ये साल क्रिकेट के मैदान में भी कुछ इसी तरह से अच्छी-बुरी और रोचक यादों वाला ही रहा.

  • 2020 में भारत की ओर से वन-डे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़
    Tuesday December 15, 2020

    साल 2020 का समापन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे प्रारूप में सफर को समाप्त कर दिया है. साल के आखिरी वनडे सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.