Controversial Statements of Personalities in 2020 : कोरोना के नाम रहे इस वर्ष में कई विवाद भी सामने आए. कई मौके ऐसे आए जब नामी शख्सियतें शब्दों की मर्यादा लांघती नजर आईं. उनके शब्दों ने न केवल इनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया बल्कि दिन-प्रतिदिन हो रहे सामाजिक मूल्यों के पतन की ओर भी ध्यान भी दिलाया. विवादों के इन बयानवीरों में देशी और विदेशी, दोनों ही शामिल हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां इस सूची के अगुवा हैं तो एक्ट्रेस कंगना रनौत, संजय राउत, बिप्लब देव, कमलनाथ, अनुराग ठाकुर, प्रवेश शर्मा, मध्य प्रदेश के मंत्री कमल पटेल जैसे राजनेता भी सूची में हैं. नजर डालते हैं इन शख्सियतों से जुड़े विवादों के बारे में...
कंगना रनौत: प्रतिभाशाली भी, विवादित भी
कंगना रनौत: 'आ बैल, मुझे मार...यह कहावत बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर खरी है. 33 साल की कंगना जितनी प्रतिभाशाली कलाकार हैं, विवादों के मामले में उतनी ही महारथी. रितिक रोशन से उलझ चुकीं कंगना इस साल अपने ट्वीट से विवाद खड़े करती रहीं. शिवसेना के साथ उनके विवाद ने तो सालभर सुर्खियां बटोरीं. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में भी उन्होंने कई आरोप लगाए. बॉलीवुड में ड्रग रैकेट पर बयान के कारण उनका बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन से भी विवाद हुआ. शिवसेना के साथ कंगना के 'वॉर' की शुरुआत तब हुई जब उन्होंने मुंबई शहर की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से की. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को संबोधित उनके बयान भी विवादित रहे. किसान आंदोलन के दौरान कंगना को अपने एक ट्वीट के कारण न सिर्फ शर्मसार होना पड़ा बल्कि छीछालेदर होने पर इसे डिलीट करना पड़ा. दरअसल, कंगना ने एक ट्वीट को रिट्वीट कर किसान आंदोलन में शामिल 'किसान दादी' को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया था. उन्होंने लिखा था-दिहाड़ी के हिसाब से दादी से ये काम करवाया जाता है. बाद में पता चला कि यह फोटो आंदोलन में शामिल महिंदर कौर का था और कंगना को माफी मांगनी पड़ी.
डोनाल्ड ट्रंप: हार मानने में भी शालीनता नहीं दिखाई
संजय राउत: कोर्ट को भी संयमित व्यवहार की समझाइश देनी पड़ी
बिप्लब देव: जाटों-सिख को लेकर कमेंट किया, माफी मांगी
अनुराग ठाकुर: मोदी के मंत्री लेकिन भाषा ऐसी..
प्रवेश वर्मा: दिल्ली के फायरब्रांड सांसद
कमलनाथ: आइटम बताया फिर माफी भी नहीं मांगी
कमल पटेल: अवार्ड जीतने वालों को ये क्या कह दिया..
दिलीप घोष: भाषा की मर्यादा का लांघते रहे
ट्रंप का भारत-रूस-चीन वाला पोस्ट... रिश्ते पर छलका दर्द तो विदेश मंत्रालय का भी आया रिएक्शन
Edited by: चंदन वत्सभारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया... दोस्ती से बौखलाए ट्रंप का बड़ा मैसेज
Written by: विजय शंकर पांडेयअमेरिका में जंग की आहट और पिज्जा का है खास कनेक्शन, "Trump Is Dead" ट्रेंड के बीच भी दिखा पैटर्न
Written by: NDTV इंडिया© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.