इस साल कोरोना वायरस के कारण वर्क कल्चर में काफी बदलाव हुए हैं. इस साल ज्यादातर कंपनियों ने वर्क फ्रॉम की इजाज़त दी है. माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन उन टेक कंपनियों में शामिल हो गई है, जो अपने कुछ कर्मचारियों को अगर वे चाहें, तो स्थायी तौर पर वर्क फ्रॉम होम की इजाजत देगी.
सॉफ्टवेयर कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए एक हाइब्रिड वर्कप्लेस गठित किया है जिससे उन्हें अमेरिका में दफ्तरों के दोबारा खुलने पर ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी. कंपनी ने कंपनी के ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.
फेसबुक ने जनवरी से ही की थी शुरूआत
चीन में जब कोविड 19 महामारी के फैलने की खबरें आई थीं, तभी फेसबुक ने वैश्विक महामारी के खतरे की आशंका के चलते अपने कुछ कर्मचारियों को लंबे समय के लिए वर्क फ्रॉम होम की सहूलियत देने की पहल कर दी थी. इसके बाद जैसे जैसे महामारी विकराल होती चली गई, फेसबुक के ज़्यादातर कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करने लगे.
काम भी दूर से और हायरिंग भी
ज़करबर्ग के मुताबिक अमेरिका में कंपनी की ओपन भूमिकाओं के लिए दूर से भर्ती और काम की व्यवस्था हो चुकी है. फेसबुक के दुनिया भर में 48 हज़ार से ज़्यादा कर्मचारियों में से ज़्यादातर इस साल के आखिर तक अपने ठिकाने से काम करने का आवेदन कर सकेंगे.
कोरोना के बाद भारत में वर्क कल्चर
कोरोना वायरस के कारण भारत में ज्यादातर कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दी है. इन कंपनियों में पेप्सीको, आईटीसी, टाटा मोटर्स, मोंड्लेज, एमवे और फ्लिपकार्ट आदि शामिल हैं. यह कंपनियां अपने स्टाफ का उत्साह बनाए रखने के लिए काफी जतन कर रही है. कोरोना संकट के इस दौर में स्टाफ भी अपने कंपनियों के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं.
स्टाफ के घर से काम करने से कंपनियों को हर महीने लाखों की बचत हो रही है. इसे देखते हुए मैनेजमेंट इस बात पर विचार कर रहा है कि कोविड-19 का दौर खत्म हो जाने के बाद भी वह कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम' की सुविधा देती रहेगी.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की बड़ी एचआर (ह्यूमन रिसोर्स) फर्मों में से एक रैंडस्टैड इंडिया की चीफ़ पीपुल ऑफिसर अंजली रघुवंशी के मुताबिक़, "पहले जो रोल्स पारंपरिक रूप से वर्क फ्रॉम होम नहीं होते थे, वो भी अब इस दायरे में आने लगे हैं. पहले जिन सेक्टरों में वर्क फ्रॉम होम नहीं था उनमें भी अब इसके लिए दरवाजे़ खुल रहे हैं. मसलन, सेल्स वाले रोल्स में भी वर्क फ्रॉम होम मिलने लगा है. सेल्स के लोगों को कहा जा रहा है कि वे क्लाइंट्स के साथ वर्चुअल मीटिंग करें."
भारत में कोरोना का नौकरियों पर असर
कोरोना वायरस का असर नौकरीपेशा लोगों पर पड़ा, जिसकी वजह से दुनियाभर में से करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई थी. भारत में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इकनॉमी यानी सीएमआईई (CMIE) ने कहा है कि जुलाई के महीने में करीब 50 लाख लोगों की नौकरी गई थी, जिसके चलते कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से नौकरी गंवाने वालों की संख्या 1.89 करोड़ तक पहुंच गई थी. जून में अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही नौकरियां में कुछ रिकवरी दिखने लगी थी, लेकिन लोकल लेवल पर लगने वाले छोटे-छोटे लॉकडाउन की वजह से जुलाई में नौकरियों में फिर से गिरावट देखने को मिली. हालांकि कोरोना की स्थिति देश में वैसी की वैसी है, वहीं नौकरीपेशा लोगों को इस बात का डर हर पल है, कहीं उनकी नौकरी न चली जाएं.
नौकरी जाने पर खोला रोडसाइड बिरयानी स्टॉल
साल 2020 दुनियाभर के लिए ही बहुत दुखद और बुरा साबित हो रहा है. कहीं किसी की नौकरी चली गई तो कहीं किसी का कोई अपना बिछड़ गया. बहुत से लोग बेघर हुए तो बहुत से लोग बेरोजगार. कोरोना वायरस महामारी ने दुनियाभर में लोगों से उनका बहुत कुछ छीन लिया है. यहां तक कि देश की आर्थिक व्यवस्था भी खराब हो गई है. कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से बहुत से बीमारियों का शिकार हो गए और मानसिक रूप से भी परेशान हुए. मुंबई के शेफ अक्षय पारकर कोरोना के पहले बहुत अच्छी लाइफस्टाइल जी रहे थे. वे इंटरनेशनल क्रूज और 5 और 7 स्टार होटलों में शेफ की नौकरी कर चुके हैं. लेकिन, केरोना महामारी के इस दौर में उनकी 8 साल पुरानी नौकरी भी चली गई. लेकिन, अक्षय ने हार नहीं मानी और अपनी इतनी अच्छी लाइफस्टाइल जीने के बावजूद अपना गुज़ारा करने के लिए रोडसाइड बिरयानी स्टॉल खोल ली.
अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी LTC के तहत यात्रा कर सकेंगे केंद्रीय कर्मचारी
Reported by: पल्लव मिश्रा, Edited by: विजय शंकर पांडेयBOB Recruitment 2024: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
Written by: पूनम मिश्रारेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, डिग्री वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, PGT, TGT, लाइब्रेरियन समेत 1000 से अधिक पद
Written by: पूनम मिश्राकोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में आपात स्थिति पैदा हो गयी थी जिसका असर खेल जगत पर भी पड़ा. कोरोना के कहर के कारण कई बड़े टूर्नामेंट को इस साल रद्द करना पड़ा या फिर अगले साथ के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जानते हैं उन बड़े टूर्नामेंट के बारे में जिन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया
topsportsnews2020: साल 2020 में हर फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा ज्यादा रहा. वैसे जहां तक भारत की बात है, इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले में विराट कोहली का नाम न होना थोड़ा चौंकाता जरूर है, लेकिन अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कोरोना ज्यादा जिम्मेदार है!!
topsportsnews2020:: अच्छी और बुरी यादों के साथ साल 2020 अलविदा कहने को है. इस साल कोरोना माहामारी के कारण खेल जगत पर बुरा असर पड़ा. ये साल क्रिकेट के मैदान में भी कुछ इसी तरह से अच्छी-बुरी और रोचक यादों वाला ही रहा.
साल 2020 का समापन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे प्रारूप में सफर को समाप्त कर दिया है. साल के आखिरी वनडे सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.