Alvida 2020
Alvida 2020

2020 के 5 बड़े विवादों में कुछ की अभी भी हो रही चर्चा और...

2020 के 5 बड़े विवादों में कुछ की अभी भी हो रही चर्चा और...
topsportsnews2020: सुरेश रैना से जुड़ा विवाद अभी भी चर्चा में है और आगे भी रहेगा
नई दिल्ली: 

साल 2020 हर दिन गुजरते समय के साथ ही अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. यह सभी के सामने साफ है कि कोरना (covid-19) के कारण करीब छह-सात महीने खिलाड़ी पूरी तरह से मैदान से दूर रहे. और जब जब क्रिकेटर मैदान पर आए, तो ये कुछ विवाद भी अपने साथ लेकर आए. ऐसे विवाद जिस पर क्रिकेटप्रेमी अभी भी आपस में बात करते हैं और आगे भी इन विवादों पर जोर-शोर से चर्चा होती रहेगी. चलिए हम आपको साल 2020 में क्रिकेट की दुनिया में शीर्ष 5 विवादों से आपका परिचय करा देते हैं. वास्तव में इन पांच विवादों में से कुछ पर अभी भी चर्चा हो रही है और आने वाले लंबे समय तक होती रहेगी !

1. सुरेश रैना के लौटने पर अभी भी रहस्य !

कुछ महीने पहले यूएई में शुरू हुई आईपीएल में सुरेश रैना कप्तान धोनी और बाकी खिलाड़ियों के साथ जोर-शोर से टूर्नामेंट खेलने पहुंचे. इससे पहले रैना ने ट्रेनिंग को लेकर अपने अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किए थे. लेकिन फैंस अभी भी वह वास्तविक घटना जानने को उतावले हैं कि आखिर रैना ने भारत लौटने का फैसला क्यों किया. कहीं, छपा कि रैना भारत में रह रहे परिवार को लेकर चिंता में थे, तो कहीं छपा कि रैना कप्तान धोनी जैसा डूप्लेक्स न मिलने से नाराज होकर भारत लौटे. टीम मालिक श्रीनिवासन ने कहा कि सफलता रैना के दिमाग में घुस गई है! जितने मुंह, उनती बातें, लेकिन यह साल 2020 का बड़ा क्रिकेट विवाद तो रहा ही. साथ ही यह भी अभी रहस्य ही है कि रैना के भारत लौटने के पीछे असल वजह क्या थी

2. रोहित को आखिरी यह कैसी चोट?

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा की चोट रैना के भारत लौटने की तरह ही किसी मिस्ट्री मूवी में तब्दील हो गई! एक तरफ बीसीसीआई ने रोहित को चोटिल घोषित कर दिया, तो दूसरी तरफ रोहित आईपीएल के फाइनल में अर्द्धशतक बनाकर मैन ऑफ द मैच बने. ऐसे में आम से लेकर खास तक सभी की जुबां पर यही चर्चा रही कि आखिर यह कैसी चोट है? कुल मिलाकर रोहित को लेकर शुरू हुआ यह साल 2020 का बड़ा विवाद अभी तक नहीं सुलझ सका है कि आखिरी इस चोट के पीछे की असर कहानी क्या है ? इस चोट की चर्चा कभी भी अपना सुर लगा देती है और आने वाले समय में भी लगाती रहेगी !

3. गावस्कर की आलोचना और अनुष्का...

इंडियन प्रीमियर लीग का यह एक और बड़ा विवाद रहा, जो सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना. कोहली शुरुआती पारी में विफल रहे, तो गावस्कर ने आईपीएल से पहले मुंबई में अपने फ्लैट पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रैक्टिस के वीडियो को आधार बनाकर आलोचना करी, तो ट्रोलर्स और खुद अनुष्का ने इस आलोचना को एक अलग ही रंग देते हुए गावस्कर के नाम सोशल मीडिया पर पत्र लिखते हुए तमाम सवाल खड़े कर डाले. बहरहाल, अच्छी बात यह रही कि विराट ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी और यह विवाद एक दूसरे स्तर तक नहीं गया

4. एमएस धोनी का बैटिंग ऑर्डर

यह विवाद भी आईपीएल में ही रहा और यह विवाद और चर्चा का विषय बना रहा एमएस धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर. जब राजस्थान के खिलाफ चेन्नई 217 रन का पीछा कर रहा था, तब धोनी खुद को प्रोन्नत करने की जगह नंबर-7 पर खेलने आए. और इसके बाद जरूरत के समय और कई मैचों में आगे आकर चैलेंज निचले क्रम पर खेलना समीक्षकों को बहुत ज्यादा चौंका गया. धोनी की फिटनेस भी लगातार सवालों के घेरे में रही. गौतम गंभीर ने धोनी की कप्तानी और रवैये की तीखी आलोचना की.

5. इमरान पर बरसे मियांदाद और फिर...

विवादों से चोली-दामन का साथ रखने वाले पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद ने कुछ महीने सारी सीमाएं पार करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में भला-बुरा कहा. मियांदाद ने बहुत ही आक्रामक अंदाज में इमरान पर वार करते हुए कहा कि वह उनके कप्तान रहे हैं और उन्होंने ही इमरान को प्रधानमंत्री बनवाया है. साथ ही, जावेद ने कहा कि जब वह राजनीति में आएंगे, तो इमरान को उनकी हैसियत बताएंगे. जावेद बोले कि तुम खुदा बनकर बैठे हो. तुम्हें लगता है कि तुम्हारे अलावा यहां किसी को कुछ नहीं पता नहीं, क्योंकि तुमको लगता है कि पाकिस्तान से कोई और कैम्ब्रिज या ऑक्सफोर्ड नहीं गया. हकीकत में तुमको पता ही नहीं कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है बहरहाल, जावेद ने बाद में अपनी इस बयानबाजी के लिए इमरान से माफी मांग ली.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था. ​

Share this story on

खेल

  • 2020 में कोरोनावायरस के कारण ये बड़े टूर्नामेंट हुए स्थगित
    Tuesday December 15, 2020

    कोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में आपात स्थिति पैदा हो गयी थी जिसका असर खेल जगत पर भी पड़ा. कोरोना के कहर के कारण कई बड़े टूर्नामेंट को इस साल रद्द करना पड़ा या फिर अगले साथ के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जानते हैं उन बड़े टूर्नामेंट के बारे में जिन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया

  • ये हैं वे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़, जो 2020 में बने सबसे बड़े रनवीर और विकेटवीर!
    Written by Manish Sharma | Tuesday December 15, 2020 , नई दिल्ली

    topsportsnews2020: साल 2020 में हर फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा ज्यादा रहा. वैसे जहां तक भारत की बात है, इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले में विराट कोहली का नाम न होना थोड़ा चौंकाता जरूर है, लेकिन अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कोरोना ज्यादा जिम्मेदार है!!

  • 2020 में ये 5 बड़े खिलाड़ी रहे फ्लॉप, किया बुरी तरह निराश
    Tuesday December 15, 2020

    topsportsnews2020:: अच्छी और बुरी यादों के साथ साल 2020 अलविदा कहने को है. इस साल कोरोना माहामारी के कारण खेल जगत पर बुरा असर पड़ा. ये साल क्रिकेट के मैदान में भी कुछ इसी तरह से अच्छी-बुरी और रोचक यादों वाला ही रहा.

  • 2020 में भारत की ओर से वन-डे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़
    Tuesday December 15, 2020

    साल 2020 का समापन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे प्रारूप में सफर को समाप्त कर दिया है. साल के आखिरी वनडे सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.