साल 2020 में कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण खेलों के लिए यह साल से भले ही बहुत ज्यादा खास न रहा हो लेकिन इसके बाद भी क्रिकेट की दुनिया में कुछ क्रिकेटरों ने अपने खेल से भविष्य के लिए उम्मीदें जगाई है. खासकर आईपीएल 2020 (IPL 2020) में ऐसे खिलाड़ी सामने आए जो भविष्य में जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं. ऐसे में जानते हैं साल 2020 के ऐसे 5 क्रिकेटर जो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा दिखा सकते हैं.
विल पुकोवस्की
ऑस्ट्रेलिया के विल पुकोवस्की (Will Pucovski) वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़े स्टार के रूप में उभर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर विल पुकोवस्की ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बना ली है. पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का नया सितारा माना जा रहा है. पुकोवस्की को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है. उन्होंने हाल ही में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में लगातार दो दोहरे शतक लगाए थे. विल पुकोवस्की इसके पहले 2019 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में चुने गए थे लेकिन मेंटल हेल्थ से जुड़े मसलों का हवाला देकर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. 22 साल के विल पुकोवस्की ने इस साल शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 2 मैच खेले और दोनों मैचों में दोहरा शतक जमाने का कमाल किया. उन्होंने विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए 495 रन दो मैच में बनाए. अबतक 23 फर्स्ट क्लास मैच में विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने 6 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को पुकोवस्की से काफी उम्मीदें हैं.
ईशान किशन
भारत के ईशान किशन (Ishan Kishan) ने साल 2020 के आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस किया. अपनी बल्लेबाजी से इस टूर्नामेंट में ईशान ने अलग छाप छोड़ी. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बतौर बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी की. ईशान ने 14 मैच में 516 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहा. उन्होंने 136.83 के स्ट्राइक रेट के साथ टूर्नामेंट में रन बनाए. ईशान किशन इस पऱफॉर्मेंस के बाद भी भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं लेकिन जल्द ही उनका चयन भारतीय टीम में हो सकता है. घरेलू क्रिकेट में भी किशन लाजबाव फॉर्म में रहे हैं. ईशान साल 2016 अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रह चुके हैं. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में 516 रन बनाने के अलावा उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. आईपीएल के 13वें सीजन में ईशान ने 30 छक्के लगाए और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब दिलाने में खास भूमिका भी निभाई. ईशान किशन ने अभी तक अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44 मैच में 2665 बनाए हैं और 5 शतक के अलावा 15 अर्धशतक जमाने में सफलता पाई है. ईशान ने अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में अर्धशतक ठोका था.
टी नटराजन
तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) ने आईपीएल में शानदार पऱफॉर्मेंस किया जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिला. टी-20 सीरीज में नटराजन ने गजब की गेंदबाजी की और हर किसी को प्रभावित किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में नटराजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. 3 मैचों की टी-20 सीरीज में नटराजन ने 6 विकेट निकाले. नटराजन की गेंदबाजी ने क्रिकेट पंडितों का को भरोसा दिलाया है कि आने वाला समय इस तेज गेंदबाज का है. नटराजन ने टी-20 सीरीज से पहले आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अपनी यॉर्कर से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टी नटराजन को आईपीएल 2020 (IPL 2020) की खोज भी बताया है. तेज गेंदबाज ने आईपीएल के 13वें सीजन में सबसे ज्यादा गेंदें यॉर्कर फेंकी और एक रिकॉर्ड भी बनाया. नटराजन को भविष्य का स्टार माना जा रहा है.
टॉम बैंटन
ऑस्ट्रेलिया के टॉम बैंटन (Tom Banton) को दूसरा आंद्रे रसेल माना जा रहा है. खासकर छोटे फॉर्मेट में बैंटन ने अपनी उपयोगिता साबित की है. अबतक बैंटन ने 6 वनडे में 134 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में 9 मैच में 205 रन बनाए हैं. ओवरऑल टी-20 में 42 मैच खेलकर बैंटन ने 152 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने में सफलता पाई है. टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के नाम एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल है. अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) खेला जाना है. उसे देखते हुए बैंटन ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम साबित होने वाले हैं. बैंटन ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
देवदत्त पडीक्कल:
युवा बायें हाथ के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने आईपीएल 2020 में शानदार परफॉर्मेंस किया. पडीक्कल ने आईपीएल के 13वें सीजन में 5 अर्धशतक जमाए. उन्होंने इस आईपीएल में बतौर ओपनर जो परफॉर्मेंस किया उसने काफी प्रभावित किया है. उनके परफॉर्मेंस को देखकर यह कहना गलत न होगा कि वह भी भारतीय टीम मे जगह बनाने के लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं. आईपीएल में देवदत्त पडिक्कल अपने पहले चार मैचों में तीन अर्द्धशतक जामने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं. इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में 15 मैचों में 31.53 की औसत से 473 रन बनाए. पडीक्कल ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 907 रन बनाए हैं जिसमें 10 अर्धशतक शामिल है. लिस्ट ए में पडीक्कल ने 650 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. टी-20 की बात करें तो उन्होंने अबतक 27 मैच खेले जिसमें 1053 रन बनाए हैं. टी-20 में पडीक्कल शतक भी जमा चुके हैं. वहीं 10 अर्धशतक शामिल है. उमीद है कि जल्द ही पडीक्कल भी भारतीय टीम के सीनियर टीम का हिस्सा बनेंगे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
CBSE ने नियमों के उल्लंघन मामले में 34 स्कूलों को पकड़ाया नोटिस, इसमें यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा के कई स्कूल शामिल
Written by: पूनम मिश्राविराट कोहली को चीयर करने स्टेडियम में दिखीं अनुष्का शर्मा, एक्सप्रेशन देख फैंस दे रहे रिएक्शन
Written by: रोज़ी पंवारअनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने विदेश जाने से पहले मुंबई के रेस्टोरेंट में खाया था ये खाना, सामने आई बिल की फोटो!
Written by: रोज़ी पंवारकोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में आपात स्थिति पैदा हो गयी थी जिसका असर खेल जगत पर भी पड़ा. कोरोना के कहर के कारण कई बड़े टूर्नामेंट को इस साल रद्द करना पड़ा या फिर अगले साथ के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जानते हैं उन बड़े टूर्नामेंट के बारे में जिन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया
topsportsnews2020: साल 2020 में हर फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा ज्यादा रहा. वैसे जहां तक भारत की बात है, इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले में विराट कोहली का नाम न होना थोड़ा चौंकाता जरूर है, लेकिन अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कोरोना ज्यादा जिम्मेदार है!!
topsportsnews2020:: अच्छी और बुरी यादों के साथ साल 2020 अलविदा कहने को है. इस साल कोरोना माहामारी के कारण खेल जगत पर बुरा असर पड़ा. ये साल क्रिकेट के मैदान में भी कुछ इसी तरह से अच्छी-बुरी और रोचक यादों वाला ही रहा.
साल 2020 का समापन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे प्रारूप में सफर को समाप्त कर दिया है. साल के आखिरी वनडे सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.