Year Ender 2020: इस साल जहां कोरोना (Coronavirus) के कारण सिनेमाघरों में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. हालांकि, इस साल कई एक्टर्स ने ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया. इन एक्टर्स को फैन्स का भी काफी प्यार मिला. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (Top Entertainment News 2020) में नए टैलेंट के लिए हमेशा जगह है. इन नए स्टार्स ने सारे कम्पटीशन को पीछे छोड़ दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की पूरी कोशिश की. तो आइए जानते हैं, इस साल फिल्म इंडस्ट्री के टॉप डेब्यूटेंट्स के नाम.
अलाया एफ (Alaya F)- एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) की बेटी अलाया एफ ने सैफ अली खान और तब्बू के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया. तब्बू और सैफ अली खान जैसे पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के साथ अपनी पहली फिल्म में जगह बनाना किसी भी नवागंतुक के लिए चुनौतीपूर्ण है. हालांकि, अलाया ने हिम्मत और अत्यधिक आत्मविश्वास दिखाया. उन्होंने आलोचकों को चकित कर दिया और कमिंग ऑफ़ ऐज फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए काफी प्रशंसा प्राप्त की.
श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary)- जब से शो 'बंदिश बैंडिट्स' रिलीज़ हुआ है, श्रेया चौधरी अपने प्रशंसकों से लगातार तारीफ पा रही हैं. एक्ट्रेस जिन्होंने पहले इम्तियाज अली के साथ एक शॉर्ट फिल्म पर काम किया था, उन्हें संघर्षपूर्ण पॉप गायिका तमन्ना शर्मा के रूप में सही पहचान मिली, जिसने डिजिटल वेब-सीरीज से इंटरनेट पर जगह बना ली. श्रेया को अब कई बड़े प्रस्ताव मिल रहे हैं.
संजना सांघी (Sanjana Sanghi)- एक्ट्रेस संजना सांघी ने फिल्म 'रॉकस्टार', 'हिंदी मीडियम' और 'फुकरे' में अपनी छोटे किरदारों से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' उन्होंने पहली फिल्म लीड के तौर पर की. फिल्म में संजना के मार्मिक और संवेदनशील प्रदर्शन ने आलोचकों का दिल जीत लिया.
ऋत्विक भौमिक (Ritwik Bhowmik) - कई शॉर्ट फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद, ऋत्विक आखिरकार बंदिश बैंडिट्स के लिए सुर्खियों में आये, जिसने उन्हें एक लोकप्रिय नाम बना दिया. उन्होंने शो में एक शास्त्रीय प्रशिक्षित गायक के अपने चित्रण के लिए बड़े पैमाने पर प्रशंसा प्राप्त की, जिसने दर्शकों को एक और पसंदीदा- श्रेया चौधरी से भी परिचित कराया.
प्राजक्ता कोहली (Prajakta Kohli) - प्राजक्ता मुख्य रूप से यूट्यूब पर अपने शो 'मोस्टी सेन (Mostly Sane)' के लिए जानी जाती हैं. से जानी जाती हैं, डिजिटल इन्फ्लुएंसर उनके शो 'मिसमैच्ड' लिए जन-एक्स भीड़ में हिट हुई और यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि प्राजक्ता अब वरुण धवन और अनिल कपूर के साथ एक फिल्म में काम करेंगी.
बता दें, 2020 न केवल मनोरंजन उद्योग के लिए, बल्कि सबके लिए सबसे कठिन वर्षों में से एक था, लेकिन इस सब के बीच भी ये युवा सितारे अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे.
बड़े मियां छोटे मियां के फ्लॉप होने पर आया एक्ट्रेस अलाया एफ का रिएक्शन, बोलीं- फिल्म चुनने की...
Written by: रोज़ी पंवाररोहित सराफ स्टारर 'मिसमैच्ड 3' की रिलीज डेट का ऐलान, जानें कब और कहां देख पाएंगे ये सीजन
Edited by: शिखा यादवAlaya F ने बताया किस तरह फेस मसाज से टोन करें चेहरा, किसी उपकरण की भी नहीं पड़ेगी जरूरत
Written by: सीमा ठाकुरकोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में आपात स्थिति पैदा हो गयी थी जिसका असर खेल जगत पर भी पड़ा. कोरोना के कहर के कारण कई बड़े टूर्नामेंट को इस साल रद्द करना पड़ा या फिर अगले साथ के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जानते हैं उन बड़े टूर्नामेंट के बारे में जिन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया
topsportsnews2020: साल 2020 में हर फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा ज्यादा रहा. वैसे जहां तक भारत की बात है, इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले में विराट कोहली का नाम न होना थोड़ा चौंकाता जरूर है, लेकिन अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कोरोना ज्यादा जिम्मेदार है!!
topsportsnews2020:: अच्छी और बुरी यादों के साथ साल 2020 अलविदा कहने को है. इस साल कोरोना माहामारी के कारण खेल जगत पर बुरा असर पड़ा. ये साल क्रिकेट के मैदान में भी कुछ इसी तरह से अच्छी-बुरी और रोचक यादों वाला ही रहा.
साल 2020 का समापन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे प्रारूप में सफर को समाप्त कर दिया है. साल के आखिरी वनडे सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.