Year Ender 2020: हर साल की तरह इस साल भी शिक्षा मंत्रालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 (NIRF India Ranking 2020) जारी की और भारत के बेस्ट कॉलेजों, विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की. इस साल 2020 के भारत के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी के 5 कॉलेजों ने अपनी जगह बनाई. सबसे खास बात यह रही कि 2020 में भारत के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी का कॉलेज मिरांडा हाउस चौथी बार पहले स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. आइए आपको बताते हैं इस साल NIRF Ranking 2020 में देश के टॉप 10 कॉलेज कौन से बने.
NIRF Ranking 2020: ये हैं 2020 के भारत के टॉप 10 कॉलेज
1. मिरांडा हाउस
2. लेडी श्रीराम कॉलेज
3. हिन्दू कॉलेज
4. सेंट स्टीफन कॉलेज
5. प्रेसीडेंसी कॉलेज
6. लोयोला कॉलेज
7. सेंट जेवियर्स कॉलेज
8. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर
9. हंसराज कॉलेज
10. पीएसजीआर कृष्णा मल कॉलेज फॉर वुमन
कब और कैसे हुई NIRF की शुरुआत?
NIRF की शुरुआत 2015 में की गई थी और 4 अप्रैल 2016 को इसकी पहली रैंकिंग लिस्ट जारी की गई थी. पहली लिस्ट सिर्फ चार कैटेगरी में जारी की गई थी, जबकि इस साल 10 कैटेगरी में शिक्षा मंत्रालय ने रैंकिंग जारी की. इस बार ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर और डेंटल कैटेगरी में शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग निर्धारित की गई. इस साल डेंटल को 10वीं कैटेगरी के रूप में जोड़ा गया.
Year Ender 2021: टीवी और फिल्मी सितारों के लिए दर्द से भरा रहा ये साल, इनके निधन पर रोई थी पूरी दुनिया
Edited by: शिखा यादवZomato ने कोकिला बेन को दिया जवाब, बताया रसोड़े में कौन था?
Written by: स्वाति सिंहHappy New Year 2021 Status: नए साल पर कुछ ऐसा होना चाहिए आपके फेसबुक और WhatsApp का स्टेटस
Written by: संज्ञा सिंहकोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में आपात स्थिति पैदा हो गयी थी जिसका असर खेल जगत पर भी पड़ा. कोरोना के कहर के कारण कई बड़े टूर्नामेंट को इस साल रद्द करना पड़ा या फिर अगले साथ के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जानते हैं उन बड़े टूर्नामेंट के बारे में जिन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया
topsportsnews2020: साल 2020 में हर फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा ज्यादा रहा. वैसे जहां तक भारत की बात है, इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले में विराट कोहली का नाम न होना थोड़ा चौंकाता जरूर है, लेकिन अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कोरोना ज्यादा जिम्मेदार है!!
topsportsnews2020:: अच्छी और बुरी यादों के साथ साल 2020 अलविदा कहने को है. इस साल कोरोना माहामारी के कारण खेल जगत पर बुरा असर पड़ा. ये साल क्रिकेट के मैदान में भी कुछ इसी तरह से अच्छी-बुरी और रोचक यादों वाला ही रहा.
साल 2020 का समापन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे प्रारूप में सफर को समाप्त कर दिया है. साल के आखिरी वनडे सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.