Year Ender 2020: हर साल की तरह इस साल भी शिक्षा मंत्रालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 (NIRF India Ranking 2020) जारी की और भारत के बेस्ट कॉलेजों, विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की. इस साल 2020 के भारत के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी के 5 कॉलेजों ने अपनी जगह बनाई. सबसे खास बात यह रही कि 2020 में भारत के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी का कॉलेज मिरांडा हाउस चौथी बार पहले स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. आइए आपको बताते हैं इस साल NIRF Ranking 2020 में देश के टॉप 10 कॉलेज कौन से बने.
NIRF Ranking 2020: ये हैं 2020 के भारत के टॉप 10 कॉलेज
1. मिरांडा हाउस
2. लेडी श्रीराम कॉलेज
3. हिन्दू कॉलेज
4. सेंट स्टीफन कॉलेज
5. प्रेसीडेंसी कॉलेज
6. लोयोला कॉलेज
7. सेंट जेवियर्स कॉलेज
8. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर
9. हंसराज कॉलेज
10. पीएसजीआर कृष्णा मल कॉलेज फॉर वुमन
कब और कैसे हुई NIRF की शुरुआत?
NIRF की शुरुआत 2015 में की गई थी और 4 अप्रैल 2016 को इसकी पहली रैंकिंग लिस्ट जारी की गई थी. पहली लिस्ट सिर्फ चार कैटेगरी में जारी की गई थी, जबकि इस साल 10 कैटेगरी में शिक्षा मंत्रालय ने रैंकिंग जारी की. इस बार ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर और डेंटल कैटेगरी में शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग निर्धारित की गई. इस साल डेंटल को 10वीं कैटेगरी के रूप में जोड़ा गया.
Year Ender 2021: टीवी और फिल्मी सितारों के लिए दर्द से भरा रहा ये साल, इनके निधन पर रोई थी पूरी दुनिया
Edited by: शिखा यादवZomato ने कोकिला बेन को दिया जवाब, बताया रसोड़े में कौन था?
Written by: स्वाति सिंहHappy New Year 2021 Status: नए साल पर कुछ ऐसा होना चाहिए आपके फेसबुक और WhatsApp का स्टेटस
Written by: संज्ञा सिंह© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.