इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं. कोरोना वायरस के कारण सीबीएसई समेत कई राज्यों के बोर्ड की परीक्षाओं को बीच में ही रोक देना पड़ा था. इसके बाद सीबीएसई ने 10वीं की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कर दिया. इसके अलावा हरियाणा ने भी 10वीं की विज्ञान की परीक्षा के बिना ही रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र बोर्ड ने भी 10वीं की बची हुई भूगोल की परीक्षा को भी रद्द कर दिया है. वहीं ICSE बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया.
बता दें किशिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऐलान किया था कि ये परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगी. इससे पहले CBSE ने एलान किया था कि वह लॉकडाउन लागू होने के समय बची हुईं लगभग 90 बची हुई परीक्षाओं में से 29 विषयों के लिए पेपर लेगा. कक्षा 10 के लिए केवल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए परीक्षाएं होंगी जो दंगों की वजह से नहीं हो पाईं थीं.
12वीं कक्षा के लिए CBSE जिन विषयों की परीक्षाएं को लेना है, उनमें बिजनेस स्टडीज, भूगोल, हिंदी (कोर), हिंदी (इलेक्टिव), होम साइंस, सोशोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बायो-टेक्नोलॉजी शामिल थे.
इस साल नहीं जारी किए टॉपर्स के नाम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं बोर्ड के रिजल्ट इस बार मेरिट लिस्ट यानी टॉपर्स के नाम के बिना ही परिणाम जारी किए. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 88.78% स्टूडेंट्स ने पाईं सफलता हासिल की.
CISCE की तर्ज पर लिया गया था फैसला
इससे पहले CISCE ने भी बिना मेरिट लिस्ट के परिणाम जारी किए थे. इसी की तर्ज पर अब CBSE ने भी CISCE की तरह मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला लिया था. दरअसल, कोरोना के कारण बनी असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए इस साल बोर्ड ने न ही मेरिट लिस्ट जारी की और ना ही टॉपर्स नामों का ऐलान किया.
डिजीलॉकर के जरिए मिलेगी मार्कशीट
इससे पहले बोर्ड ने स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर ऐप को डाउनलोड करने या फिर उस पर खुद को रजिस्टर करने के निर्देश दिए थे. CBSE ने स्टूडेंट्स से कहा कि डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड करने के बाद ही वह अपनी मार्कशीट डिजीलॉकर ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना पास सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें, कोरोना की वजह से इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान कई बड़े बदलाव किए गए हैं. पहले की तरह कम से कम 40 परीक्षार्थियों को एक कक्षा में रखने का नियम इस बार अनिवार्य नहीं है. सीटिंग प्लान पूरी तरह बदला गया. छात्रों का सीटिंग प्लान सोशल डिस्टेंसिंग और कक्षा के साइज के हिसाब से बनाया गया.
JEE Mains 2025 Result Topper: जेईई मेन्स अप्रैल परीक्षा में ओमप्रकाश बेहरा बनें टॉपर, फोन का नहीं करते इस्तेमाल, जानें पढ़ने का तरीका
Written by: प्रिया गुप्ताTopper Success Story: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की टॉपर अनुष्का राणा बनना चाहती हैं डॉक्टर, इस तरह से करती थी पढ़ाई
Reported by: किशोर रावत, Written by: प्रिया गुप्ताउत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के परिणाम में कमल और जतिन ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
Reported by: NDTV इंडिया, Edited by: रितु शर्माकोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में आपात स्थिति पैदा हो गयी थी जिसका असर खेल जगत पर भी पड़ा. कोरोना के कहर के कारण कई बड़े टूर्नामेंट को इस साल रद्द करना पड़ा या फिर अगले साथ के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जानते हैं उन बड़े टूर्नामेंट के बारे में जिन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया
topsportsnews2020: साल 2020 में हर फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा ज्यादा रहा. वैसे जहां तक भारत की बात है, इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले में विराट कोहली का नाम न होना थोड़ा चौंकाता जरूर है, लेकिन अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कोरोना ज्यादा जिम्मेदार है!!
topsportsnews2020:: अच्छी और बुरी यादों के साथ साल 2020 अलविदा कहने को है. इस साल कोरोना माहामारी के कारण खेल जगत पर बुरा असर पड़ा. ये साल क्रिकेट के मैदान में भी कुछ इसी तरह से अच्छी-बुरी और रोचक यादों वाला ही रहा.
साल 2020 का समापन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे प्रारूप में सफर को समाप्त कर दिया है. साल के आखिरी वनडे सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.