Alvida 2020
Alvida 2020

बुजुर्गों की मदद को आगे आया 'हेल्पेज इंडिया'

कोरोनावायरस ने समाज के हर तबके पर असर डाला है. संक्रमण से सबसे ज्यादा बुजुर्ग प्रभावित हुए हैं. 'हेल्पेज इंडिया' बुजुर्गों की मदद कर रहा है. संस्था से जुड़े लोग देशभर के राज्यों में बुजुर्गों की मदद को जुटे हैं. संस्था के सदस्य हरियाणा के बादशाहपुर गांव पहुंचे. यह गांव गुरुग्राम के तकरीबन 30 किलोमीटर दूर है. लॉकडाउन के दौरान यहां के ज्यादातर बुजुर्ग सिर्फ एक ही टाइम खाना खा पा रहे हैं. 'हेल्पेज इंडिया' ने जरूरतमंदों को राशन व अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराईं.

खेल

  • 2020 में कोरोनावायरस के कारण ये बड़े टूर्नामेंट हुए स्थगित
    Tuesday December 15, 2020

    कोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में आपात स्थिति पैदा हो गयी थी जिसका असर खेल जगत पर भी पड़ा. कोरोना के कहर के कारण कई बड़े टूर्नामेंट को इस साल रद्द करना पड़ा या फिर अगले साथ के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जानते हैं उन बड़े टूर्नामेंट के बारे में जिन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया

  • ये हैं वे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़, जो 2020 में बने सबसे बड़े रनवीर और विकेटवीर!
    Written by Manish Sharma | Tuesday December 15, 2020 , नई दिल्ली

    topsportsnews2020: साल 2020 में हर फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा ज्यादा रहा. वैसे जहां तक भारत की बात है, इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले में विराट कोहली का नाम न होना थोड़ा चौंकाता जरूर है, लेकिन अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कोरोना ज्यादा जिम्मेदार है!!

  • 2020 में ये 5 बड़े खिलाड़ी रहे फ्लॉप, किया बुरी तरह निराश
    Tuesday December 15, 2020

    topsportsnews2020:: अच्छी और बुरी यादों के साथ साल 2020 अलविदा कहने को है. इस साल कोरोना माहामारी के कारण खेल जगत पर बुरा असर पड़ा. ये साल क्रिकेट के मैदान में भी कुछ इसी तरह से अच्छी-बुरी और रोचक यादों वाला ही रहा.

  • 2020 में भारत की ओर से वन-डे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़
    Tuesday December 15, 2020

    साल 2020 का समापन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे प्रारूप में सफर को समाप्त कर दिया है. साल के आखिरी वनडे सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.