दुनिया भर में कोरोना संकट ने एक तरफ जहां कहर मचाया है वहीं इससे बचने के लिए हुए लॉकडाउन ने पर्यावरण को लाभ पहुंचाया है. कई ऐसी खबरें हमारे बीच आए जिसने ये बताया कि जो काम पर्यावरण संरक्षण के दम पर हम वर्षों में कर पाते वो पिछले दो महीने में हो गए हैं. अब जब लॉकडाउन के बाद दुनिया एक बार फिर वापस अपने काम-काज पर लौटेगी तो उसके सामने पर्यावरण को बचाते हुए चलने की भी एक चुनौती होगी. साथ ही हमारा यह प्रयास भी होना चाहिए कि हमने इन दिनों जो पाया है उसे कहीं खो न दें. उसी मुद्दे पर NDTV की तरफ से इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. इसमें हीरो मोटर कंपनी के चेयरमैन पंकज मुंजाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण ने यह संदेश दिया है कि पर्यावरण को साथ में लिए बिना विकास नहीं किया जा सकता. उन्होंने ई-साइकिल पर भी जोर दिया.