The Cycle Of Change Telethon
The Cycle Of Change Telethon
  • Home/
  • Latest Videos/
  • खुश होने के लिए बहुत सारी चीजों का होना जरूरी नहीं है : अभिनेत्री श्रेया शरण

खुश होने के लिए बहुत सारी चीजों का होना जरूरी नहीं है : अभिनेत्री श्रेया शरण

जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, प्रकृति को एक तरह से आराम मिला है. प्रकृति पहले से कहीं खूबसूरत नजर आने लगी है. लॉकडाउन में प्रदूषण करने वाले वाहनों और कारखानों के न चलने से पर्यावरण को फायदा पहुंचा है. पर्यावरण पहले से कहीं ज्यादा राहत की सांस ले रहा है. #TheCycleOfChange हीरो साइकिल और एनडीटीवी के जरिए शुरू किया गया एक कैंपेन है जिसका मकसद लॉकडाउन के बाद भी पर्यारवरण को हो रहे इस फायदे को बरकरार रखना है. इस कैंपने के तहत आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री श्रेया शरण ने कहा कि मैंने अपने बारे में जाना कि खुश होने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि मैंने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की समस्या देखी तो साथ ही पुलिसकर्मयिों और स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत भी देखी.

Highlights

More