दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए अब आर्टिफिशियल बारिश का सहारा लिया जाएगा. क्लाउड सीडिंग की परमिशन नागर विमानन मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दे दी है.नवंबर और दिसंबर में कृत्रिम बारिश कराई जाएगी. खास बात यह है कि ये ट्रायल आईआईटी कानपुर की देखरेख में किया जाएगा. वहीं क्लाउड सीडिंग के लिए Cessna विमान का इस्तेमाल होगा. यह विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरकर उत्तरी दिल्ली के ऊपर रासायनिक छिड़काव करेगा.
ये भी पढ़ें- 5 ट्रायल और 90 मिनट की उड़ानें... दिल्ली में कृत्रिम बारिश पर आ गया बड़ा अपडेट, DGCA से मिली अनुमति
दिल्ली में कृत्रिम बारिश करने के लिए रेखा गुप्ता सरकार इस योजना पर करीब 3.21 करोड़ खर्च करने जा रही है. इसका मकसद शहर की हवा की गुणवत्ता में सुधार करना है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने जुलाई में ट्रायल के दौरान कहा था कि कृत्रिम बारिश का फायदा उस समय ज्यादा मिलेगा, जब दिल्ली में प्रदूषण ज्यादा होता है.उन्होंने कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम बारिश को लेकर पूर्व सीएम केजरीवाल ने भी कभी कुछ नहीं किया.
आर्टिफिशल बारिश को क्लाउड सीडिंग टेक्नोलॉजी से कराया जाता है, इसमें विमान या ड्रोन से बादलों में सिल्वर आयोडाइड, नमक या सूखी बर्फ जैसे केमिकल का छिड़काव होता है. ये कण बादलों में नमी को अर्टेक्ट करते हैं और बर्फ के क्रिस्टल की तरह काम करते हैं. इससे ही पानी की बूंदें बनती हैं या बर्फ के कण बनते हैं. बूंदें भारी होने के बाद बारिश के रूप में जमीन पर गिरने लगती हैं.
दिल्ली ऐसी कोई पहली जगह नहीं हैं, जहां पर आर्टिफिशियल बारिश कराई जा रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि यह तकनीक अमेरिका,चीन जापान और यूएई जैसे दुनिया के कई देशों में सूखे से निपटने और प्रदूषण कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है.साल 2008 में बीजिंग ने आर्टिफिशियल बारिश करवाई थी, क्यों कि उनको डर था कि ओलंपिक के दौरान बारिश खेल न बिगाड़ दे. इसलिए चीन ने पहले ही वेदर मोडिफिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल कर कृत्रिम बारिश करवा दी थी.
दिल्ली-NCR में धूल का गुबार कर सकता है बीमार, यहां जानें Air pollution से होने वाली बीमारी और बचाव
Written by: सुभाषिनी त्रिपाठीघर में एयर प्यूरिफायर का काम करते हैं ये प्लांट, पॉल्यूशन को कर देते हैं गायब
Written by: मुकेश बौड़ाईदिल्ली-नोएडा ही क्यों? पूरे देश को साफ हवा का हक... प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
Reported by: आशीष भार्गव, Edited by: मनोज शर्मा© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.