दिल्ली की हवा दिन (Delhi Air Pollution) पर दिन बदतर होती जा रही है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे दिल्ली की आबोहवा और जहरीली होती जा रही है. शहर की जहरीली हवा का लोगों की सेहत पर भी बुरा असर होने लगा है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली सरकार ने वर्क फ्रॉम होम करने का फैसला लिया है. लगातार पिछले 8 दिनों से दिल्ली में एक्यूआई (Delhi AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. आज सुबह भी दिल्ली का औसत तापमान 421 दर्ज किया गया. बीते दिन तो हालात और खराब थे, जब सुबह में शहर का औसत एक्यूआई 495 पहुंच गया था. जो कि जो इस मौसम में अभी तक के एक्यूआई का सबसे खराब स्तर है. इस लिहाज से देखा जाए तो आज दिल्ली को थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं. दिल्ली के किस इलाके की हवा आज कितनी प्रदूषित है और लोगों को कब राहत की सांस मिलेगी. इस स्टोरी में विस्तार से पढ़िए.
दिल्ली के प्रदूषण के खतरनाक स्तर में रहने के बीच दिल्ली सरकार ने शहर में कृत्रिम बारिश कराने पर जोर दिया और सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने वाले इस संकट से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग की. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र से स्थिति से निपटने के लिए एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाने और राष्ट्रीय राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने को मंजूरी देने का आग्रह किया. राजधानी शहर के 32 वायु निगरानी स्टेशन में से 23 ने (एक्यूआई) 450 से ऊपर दर्ज किया, जो उच्चतम बेहद गंभीर श्रेणी को दर्शाता है.
दिल्ली के इलाकों के नाम | AQI@ 6.00 AM | कौन सा जहर | कितना औसत |
आनंद विहार | 454 | PM 2.5 का लेवल हाई | 454 |
मुंडका | 463 | PM 2.5 का लेवल हाई | 463 |
वजीरपुर | 460 | PM 2.5 का लेवल हाई | 460 |
जहांगीरपुरी | 460 | PM 2.5 का लेवल हाई | 460 |
आर के पुरम | 421 | PM 2.5 का लेवल हाई | 421 |
ओखला | 407 | PM 2.5 का लेवल हाई | 407 |
अलीपुर | 463 | PM 2.5 का लेवल हाई | 463 |
डीटीयू | 417 | PM 10 का लेवल हाई | 417 |
बवाना | 457 | PM 2.5 का लेवल हाई | 457 |
द्वारका | 440 | PM 2.5 का लेवल हाई | 440 |
विवेक विहार | 457 | PM 2.5 का लेवल हाई | 457 |
आईटीओ | 417 | PM 2.5 का लेवल हाई | 417 |
नरेला | 453 | PM 2.5 का लेवल हाई | 453 |
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम | 358 | PM 10 का लेवल हाई | 358 |
लोधी रोड | 266 | PM 2.5 का लेवल हाई | 266 |
मंदिर मार्ग | 428 | PM 2.5 का लेवल हाई | 428 |
नेहरू नगर | 493 | PM 2.5 का लेवल हाई | 493 |
नॉर्थ कैंपस | 418 | PM 2.5 का लेवल हाई | 418 |
शादीपुर | 423 | PM 2.5 का लेवल हाई | 423 |
सिरीफोर्ट | 415 | PM 2.5 का लेवल हाई | 415 |
अरविंदो मार्ग | 317 | PM 2.5 का लेवल हाई | 317 |
पूसा | 418 | PM 2.5 का लेवल हाई | 418 |
नजफगढ़ | 425 | PM 2.5 का लेवल हाई | 425 |
पंजाबी बाग | 440 | PM 2.5 का लेवल हाई | 440 |
बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और विभिन्न क्षेत्रों में मास्क बांटे. आनंद विहार में केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी(आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी की आलोचना की. साथ ही उन्होंने सरकार पर प्रदूषण संकट से निपटने में निष्क्रय रहने का आरोप लगाया.
मंगलवार को शाम 4 बजे सीपीसीबी के आंकड़ों में पीएम 2.5 का स्तर 307 दर्ज किया गया, जो प्रमुख प्रदूषक है. पीएम 2.5 कणों का व्यास 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, ये कण फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं और ब्लड फ्लो में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है. अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, दिल्ली सरकार ने अपने सभी अस्पतालों को गंभीर एक्यूआई के कारण सांस की बीमारियों वाले रोगियों के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित करने का निर्देश दिया है.
वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन ने मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में अनुमानित 16 प्रतिशत का योगदान दिया. पराली जलाने का प्रदूषण में कितना योगदान है, इसका डेटा लगातार दूसरे दिन उपलब्ध नहीं कराया गया.
एक्यूआई ‘अति गंभीर' श्रेणी में पहुंचने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास शुरू करने की घोषणा की है. यह फैसला वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए लिया गया. यूनिवर्सिटी ने कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को तवज्जों देते हुए यह फैसला लिया गया है और 25 नवंबर से नियमित ऑफलाइन क्लास फिर से शुरू होंगी. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने भी सोमवार को प्रदूषण की वजह से क्रमशः 23 नवंबर और 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्णय लिया था.
दिल्ली के लोगों को दमघोंटू प्रदूषण के कब निजात मिलेगी? हर दिल्लीवासी इस सवाल का जवाब जानना चाहता है. ‘स्काईमेट वेदर' के मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में घने कोहरे के साथ-साथ मंद उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदूषक तत्व हवा में ही फंस गए हैं. उन्होंने कहा, "तापमान में गिरावट के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे प्रदूषण सतह के करीब आ रहा है. अगर हवा की गति नहीं बढ़ी तो अगले दो से तीन दिनों में कोई महत्वपूर्ण सुधार होने की संभावना नहीं है. हालांकि, इस सप्ताह के अंत में बारिश होने की उम्मीद है और इससे प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है."
जहरीली हवा और प्रदूषण से बुरा हाल, दिल्ली सरकार ने कर्मचारी के लिए वर्क फ्रॉम होम का लिया निर्णय
NDTVबदतर होती जा रही दिल्ली की हवा, औसत AQI 494, आर्टिफिशियल बारिश कराने की गुजारिश
Edited by: अंजलि कर्मकारExplainer: जब 494 था दिल्ली का AQI, तो इंटरनेशनल एजेंसी ने 1600 क्यों बताया? जानिए क्यों आया ये फर्क
Reported by: हिमांशु शेखर मिश्रा, Edited by: अंजलि कर्मकारAmid the severe air pollution crisis in Delhi, Scottish historian William Dalrymple highlighted the severity of the situation, saying that he has never seen anything like this in 40 years of living in the national capital.
The Delhi government announced today that 50 per cent of its staff will work from home today as the national capital continues to grapple with severe air pollution.
Delhi Police conducted vehicle checks on Tuesday night to ensure the proper implementation of Stage IV of the Graded Response Action Plan (GRAP).
Pollution levels in Delhi-NCR, which had crossed the 500-mark on Monday and stayed there, has started dropping, indicating that the stringent GRAP 4 measures have started taking effect.
As air in the national capital has turned 'severe' with the air quality index touching nearly 500 in some areas, the Delhi Government has requested the Centre to allow cloud seeding- a method used to induce artificial rain to combat air pollution.
................................ Advertisement ................................
दिवाली... पराली... सियासी जुगाली!Ashwini kumar
Monday November 18, 2024दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का समाधान तो आज तक मिला नहीं. हर साल चिंतित होकर हम-आप सांसों की तकलीफ के साथ-साथ दिल और ब्लड प्रेशर के मरीज भी क्यों बनें?
घर में कैद बुजुर्ग और हांफते लोग, दिल्ली की सांसों में घुला ये कैसा रोग?Nidhi Kulpati
Friday November 08, 2024हमारी हवा जहरीली हो रही है. गुरुवार की शाम को जब मैं इस मुद्दे पर लिखने बैठी तो AQI लगातार 400 पार जाकर दम घोंट रहा था. बहुत लोगों को यह मामला बोरिंग लगे, लेकिन जब आप अपने साथ काम करने वालों को खांसते-हांफते देखते-सुनते हैं, तो चिंता होने लगती है. सुबह उठते ही दरवाजे खिड़कियां खोलने के लिए डॉक्टर मना कर रहे हैं. बड़े बुजुर्गों के लिए तो मॉर्निंग वॉक बाहर की दुनिया से सीधे संपर्क का ज़रिया है, लेकिन डॉक्टर इसकी भी मनाही कर रहे हैं.
Opinion | New Delhi's Air Quality Can Choke Its Geopolitical InfluenceNishtha Gautam
Monday September 30, 2024Already, India is being decried as one of the world's most significant polluters. Our prickliness and denunciation of such proclamations cannot mitigate their reputational damage.
Opinion: It Is Delhi's Annual Pollution Season - Who Can Stop This?Bharti Mishra Nath
Monday November 06, 2023Delhi is choking once again. Thick, toxic smog has engulfed the national capital and its surrounding areas, making Delhi the most polluted place in the world.
Blog: Why This Is Already A Landmark Year In The Pollution FightChetan Bhattacharji
Tuesday December 14, 2021The air pollution last month made it the worst November in seven years since records began. This is a setback to the central government's already modest target to cut air pollution by 20-30% by 2024.