इस वक्त दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की चपेट में है, लेकिन हवा में छिपा जहर हर सांस को भारी बना रहा है. राजधानी की हवा सोमवार को भी राहत नहीं दे सकी. सुबह 6:05 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 293 दर्ज किया गया, जो ‘खराब' श्रेणी में आता है. पिछले तीन दिनों से हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है. 9 जनवरी को AQI 345, 10 जनवरी को 346 और 11 जनवरी को 291 रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और सोमवार को दिल्ली में शीतलहर की चेतावनी दी है. विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट के कारण मौसम की स्थिति और खराब होने की संभावना है. दिल्ली के कई हिस्सों में तापमान में तेज़ी से गिरावट के साथ, मौसम विभाग ने सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहने का भी अनुमान लगाया है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम होने और ठंड की स्थिति और खराब होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें : धूप भी बेअसर! दिल्ली-NCR में अभी और कपकपाएगी ठंड, पढ़ें मौसम विभाग का पूरा अपडेट
जैसे-जैसे शीतलहर बढ़ रही है, प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण हवा की गुणवत्ता और खराब हो गई है. ठंडी और शांत हवाओं ने प्रदूषकों के फैलाव को रोक दिया है, जिससे शहर में प्रदूषण का स्तर जमा हो गया है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) "खराब" श्रेणी में बना रहा, रविवार सुबह 8:00 बजे यह 259 पर पहुंच गया. चांदनी चौक में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब रही, AQI 395 दर्ज किया गया, जो "गंभीर" श्रेणी के खतरनाक रूप से करीब है.
दिल्ली में रविवार को इस मौसम की पहली शीतलहर के हालात रहे तथा कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों तक भी ऐसी ही हालात रहने का पूर्वानुमान है और इस संबंध में ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के मानक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से 2.6 डिग्री कम 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री कम 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ें : Delhi Weather News: दिल्ली की सर्दी ने तो आज हिला दिया, 3 डिग्री टेंपरेचर ने रुलाया, अभी और तड़पाएगी शीत लहर
दिल्ली: प्रदूषण के नाम पर 400 से ज्यादा फैक्ट्री और गोदाम को नोटिस, करोड़ों का नुकसान, दांव पर हजारों की नौकरी
Reported by: रवीश रंजन शुक्ला, Edited by: प्रभांशु रंजनदिल्ली की हवा में पाया गया स्टैफिलोकोकी नाम का सुपरबग, जानिए कितना खतरनाक है ये और कैसे बचें
Written by: अवधेश पैन्यूलीसांसों पर संकट: 2025 में दिल्ली फिर बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, जानें आपकी सेहत पर इसका क्या होगा असर
Written by: सुभाषिनी त्रिपाठी© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.