राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता यानी Air Quality Index बहुत ही खराब श्रेणी में है. सोमवार की सुबह दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में धुंध छाई रही. दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर जारी रिपोर्ट में SAFAR सिस्टम के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही है. दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 410 है. वहीं, नोएडा का AQI 391 रहा.
बता दें कि 0 से 50 के बीच के AQI को ‘अच्छा' माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच के AQI को ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच के AQI को ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच के AQI को ‘खराब', 301 से 400 के बीच के AQI को ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को ‘गंभीर' श्रेणी में आता है.
वायु प्रदूषण को लेकर जारी रिपोर्ट में SAFAR सिस्टम के मुताबिक, सोमवार सुबह दिल्ली में एयर क्वलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 407 दर्ज किया गया, जो कि बेहर खराब श्रेणी में आता है. इसके अलावा, दिल्ली के अन्य इलाकों का भी बहुत बुरा हाल है. दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक्यूआई 430, आनंद बिहार में 450, अशोक विहार में 429, भवाना में 420, मथुरा रोड 329, द्वारका 404, आईटीओ 420, नेहरू नगर में 455 और पड़पड़गंज में हवा की गुणवत्ता 433 है. जो कि बेहद ही खराब है.
तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर भी बढ़ रहा है. जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से 450 तक रिकॉर्ड किया गया है. तापमान में गिरावट के साथ मौसम प्रदूषण को कम करने के प्रति अनुकूल नहीं है. ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है.
दिल्ली के समग्र AQI में इस अचानक वृद्धि के मद्देनजर एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कार्रवाई शुरू करने के लिए उप-समिति ने आज एक इमरजेंसी मीटिंग की. समग्र वायु गुणवत्ता मापदंडों की व्यापक समीक्षा करते हुए उप-समिति ने कहा कि दिल्ली के समग्र AQI में अचानक वृद्धि तापमान में गिरावट, शांत हवाओं, खराब मिक्सिंग हाइट्स और प्रदूषकों के फैलाव के लिए प्रतिकूल वेंटिलेशन गुणांक और वायु गुणवत्ता के कारण है.
आईआईटीएम/आईएमडी द्वारा मौसम/मौसम संबंधी पूर्वानुमान के अनुसार, AQI में आज रात या मंगलवार सुबह से सुधार की उम्मीद है. उप-समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि फिलहाल GRAP -3 को लागू नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली में हवा की खराब गुणवत्ता के कारण निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर फिर लगाया गया प्रतिबंध
देश के 10 सबसे वायु प्रदूषित शहरों में 9 बिहार के, कहीं आपका शहर भी तो नहीं?
Weather News: दिल्ली में शुरू हुआ कोहरे का सितम, यूपी समेत उत्तर- मध्य भारत में शीत लहर की चेतावनी
Earth Day 2025: आज पृथ्वी दिवस पर सभी को भेजें ये मैसेजेस, यहां से देखकर स्पीच भी कर सकते हैं तैयार
Written by: सीमा ठाकुरदिल्ली में बंद होंगी पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियां? जानें प्रदूषण से निपटने का सरकारी प्लान
Reported by: Chandan Prakash Bhardwajड्रोन, ग्रीन जोन, रूफ टॉप गार्डेन... दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार का एक्शन प्लान तैयार
Reported by: रवीश रंजन शुक्ला, Edited by: आलोक कुमार ठाकुर© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.