दिल्ली में सांसों का संघर्ष अभी जारी है... वायु प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश की राजधानी में कई इलाकों में रविवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार बना हुआ है. ऐसे में दिल्ली की आबोहवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली का एक्यूआई शनिवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 20 दिनों से अधिक समय से 'गंभीर श्रेणी' में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, चांदनी चौक, डीटीयू, द्वारका, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, नरेला, नेहरू नगर, पटपड़गंज, रोहिणी, पंजाबी बाग, वजीरपुर और मुंडका सहित 20 निगरानी स्टेशनों में ज्यादातर में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है.
दिल्ली के आनंद विहार रविवार सुबह 6 बजे एक्यूआई लेवल 416 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, वजीरपुर में 415, द्वारका में 405, विवेक विहार में 409, अलीपुर में 413 एक्यूआई दर्ज किया गया. मध्य दिल्ली के आईटीओ में रविवार को सुबह 6 बजे एक्यूआई 323 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. देश की राजधानी में पिछले काफी दिनों से प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में बना हुआ है, जिससे लोगों को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस प्रदूषण में लोगों को आंखों में जलन की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे तक शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 412 रहा, जो चिंताजनक है.
एक्यूआई के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने पर गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न होता है, विशेष रूप से सूक्ष्म कण पदार्थ (पीएम 2.5) के कारण, जो फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकता है और हमारे रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकता है, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) ने शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण के लिए 16.4 प्रतिशत का कारण वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन को बताया, जो जहरीली हवा के लिए प्रमुख कारण है. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना प्रदूषण का एक अन्य महत्वपूर्ण स्रोत बना हुआ है. इस बीच, सुबह और शाम के समय शहर में धुंध और धुएं की मोटी परत छाई नजर आ रही है, जिससे दृश्यता कम हो गई है.
दिल्ली से सटे नोएडा और फरीदाबाद में भी एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार का तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है. आईएमडी ने रविवार को मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
डॉक्टर्स का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में हवा की खराब गुणवत्ता के कारण सांस संबंधी बीमारियां बढ़ गई हैं. हवा की यह खराब गुणवत्ता खासकर उन मरीजों के लिए हानिकारक है, जो पहले से ही फेफड़ों से संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं. 'रेस्पिरेटरी मेडिसिन' विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. अंकिता गुप्ता ने कहा कि वायु प्रदूषण फेफड़ों में कणिकाओं को पहुंचाकर श्वसन संबंधी बीमारियों को बढ़ाता है. इससे सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश जैसे लक्षण हो सकते हैं. डॉ. गुप्ता ने कहा, 'पहले से ही फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित मरीजों को अक्सर पूरे साल नियमित दवा लेनी पड़ती है.'
ये भी पढ़ें :- वायु प्रदूषण का हार्मोन्स पर पड़ता है बुरा असर, वजन बढ़ने का कारण भी बनता है : एक्सपर्ट
बाबा रामदेव ने बताया 5 मिनट का नुस्खा, इससे पूरे शरीर का पॉल्यूशन, रेडिएशन और टॉक्सिंस निकल आएगा बाहर
Written by: सुभाषिनी त्रिपाठीवायु प्रदूषण का हार्मोन्स पर पड़ता है बुरा असर, वजन बढ़ने का कारण भी बनता है : एक्सपर्ट
Edited by: अवधेश पैन्यूलीपॉल्यूशन से बचने के लिए कौन सा मास्क पहनें, कितने घंट में बदलना चाहिए मास्क? क्या है पहनने का सही तरीका, एक्सपर्ट से जानिए
Edited by: अवधेश पैन्यूलीDelhi's air quality slipped back to the 'severe' category on Saturday morning with an AQI of 420 while the minimum temperature was recorded at 11.4 degrees Celsius.
Centre plans to clamp down on polluting farm fires by measuring the areas burnt instead of live blazes, after reports that farmers were burning paddy waste or stubble at times when satellites were not passing overhead.
The Central Pollution Control Board has said feasibility of cloud seeding as an emergency measure to battle winter pollution in northern India will be limited, citing insufficient moisture, reliance on pre-existing clouds, an RTI query has revealed.
Delhi Environment Minister Gopal Rai wrote to Chief Secretary Dharmendra on Friday, urging strict enforcement of the Graded Response Action Plan (GRAP) to address the worsening air quality in the national capital.
Delhi and its adjoining areas are covered in smog and air quality is still in the 'very poor' category. The fourth stage of anti-pollution measures will remain in effect for three days as no sign of relief is expected soon.
................................ Advertisement ................................
Opinion | Delhi's Air Pollution Situation Is Like A Bad MarriageNishtha Gautam
Friday November 22, 2024On a good day, such as today, the AQI reading in Delhi is 407. We are jubilant at the sickly sunshine trickling through the slightly dissipated smog. At least its not 1600.
दिवाली... पराली... सियासी जुगाली!Ashwini kumar
Monday November 18, 2024दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का समाधान तो आज तक मिला नहीं. हर साल चिंतित होकर हम-आप सांसों की तकलीफ के साथ-साथ दिल और ब्लड प्रेशर के मरीज भी क्यों बनें?
घर में कैद बुजुर्ग और हांफते लोग, दिल्ली की सांसों में घुला ये कैसा रोग?Nidhi Kulpati
Friday November 08, 2024हमारी हवा जहरीली हो रही है. गुरुवार की शाम को जब मैं इस मुद्दे पर लिखने बैठी तो AQI लगातार 400 पार जाकर दम घोंट रहा था. बहुत लोगों को यह मामला बोरिंग लगे, लेकिन जब आप अपने साथ काम करने वालों को खांसते-हांफते देखते-सुनते हैं, तो चिंता होने लगती है. सुबह उठते ही दरवाजे खिड़कियां खोलने के लिए डॉक्टर मना कर रहे हैं. बड़े बुजुर्गों के लिए तो मॉर्निंग वॉक बाहर की दुनिया से सीधे संपर्क का ज़रिया है, लेकिन डॉक्टर इसकी भी मनाही कर रहे हैं.
Opinion | New Delhi's Air Quality Can Choke Its Geopolitical InfluenceNishtha Gautam
Monday September 30, 2024Already, India is being decried as one of the world's most significant polluters. Our prickliness and denunciation of such proclamations cannot mitigate their reputational damage.
Opinion: It Is Delhi's Annual Pollution Season - Who Can Stop This?Bharti Mishra Nath
Monday November 06, 2023Delhi is choking once again. Thick, toxic smog has engulfed the national capital and its surrounding areas, making Delhi the most polluted place in the world.