Staphylococcus Superbug: दिल्ली की हवा को लेकर अब तक चर्चा प्रदूषण, धूल, धुएं और जहरीली गैसों तक सीमित थी. लेकिन, अब एक नई और ज्यादा चिंताजनक बात सामने आई है. हाल ही में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के रिसर्चर्स द्वारा की गई एक स्टडी में यह सामने आया है कि दिल्ली की हवा में स्टैफिलोकोकी (Staphylococci) नाम का एक सुपरबग मौजूद है. यह खबर इसलिए गंभीर है क्योंकि सुपरबग्स ऐसे बैक्टीरिया होते हैं, जिन पर आम एंटीबायोटिक दवाओं का असर बहुत कम या बिल्कुल नहीं होता. यानी अगर ये शरीर में प्रवेश कर जाएं, तो इलाज मुश्किल हो सकता है. सवाल यह है कि हवा में मौजूद यह सुपरबग कितना खतरनाक है, यह शरीर में कैसे पहुंचता है और आम लोग इससे कैसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं?
स्टैफिलोकोकी एक प्रकार का बैक्टीरिया समूह है, जो आमतौर पर त्वचा, नाक, गले में पाया जा सकता है. सामान्य स्थिति में यह हमेशा नुकसानदेह नहीं होता, लेकिन जब यही बैक्टीरिया दवाओं के प्रति प्रतिरोधी (Antibiotic Resistant) हो जाता है, तब इसे सुपरबग कहा जाता है. ऐसे बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण जल्दी ठीक नहीं होता और गंभीर रूप ले सकता है.
ये भी पढ़ें: क्या पीरियड्स के दर्द और क्रैम्प्स से हार्ट अटैक हो सकता है? एक्सपर्ट ने बताया क्यों लापरवाही पड़ सकती है भारी
रिसर्चर्स के अनुसार, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बहुत ज्यादा वायु प्रदूषण, अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से निकलने वाले सूक्ष्म कण, कचरा और सीवेज सिस्टम. इन सबके कारण बैक्टीरिया हवा में घुलकर एरोसोल कणों के रूप में फैल सकते हैं. सांस के साथ ये बैक्टीरिया शरीर के अंदर पहुंच सकते हैं, जो सबसे बड़ा खतरा है.
क्योंकि इन पर दवाओं का असर सीमित होता है, इसलिए संक्रमण लंबा चल सकता है और जटिलताएं बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: घर में रखी वैसलीन है इन 101 समस्याओं का इलाज, बस जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका
दिल्ली की हवा में स्टैफिलोकोकी जैसे सुपरबग की मौजूदगी यह बताती है कि प्रदूषण का खतरा अब सिर्फ आंखों से दिखने वाला नहीं रहा. यह एक पब्लिक हेल्थ अलर्ट है, जो साफ-सफाई, सही दवा उपयोग और पर्यावरण सुधार की जरूरत को और गंभीर बनाता है. अगर समय रहते सतर्कता और सही आदतें अपनाई जाएं, तो इस अदृश्य खतरे से खुद को काफी हद तक सुरक्षित रखा जा सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
दिल्ली में सांसों पर हमला, AQI 300 पार, ठंड की सिहरन में जहरीली हवा में घुट रहा दम
Edited by: पीयूष जयजानसांसों पर संकट: 2025 में दिल्ली फिर बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, जानें आपकी सेहत पर इसका क्या होगा असर
Written by: सुभाषिनी त्रिपाठीMP में पानी दूषित... हवा जहरीली, भोपाल-इंदौर समेत आठ शहर नॉन-अटेनमेंट सिटी, NGT ने सरकार से मांगी रिपोर्ट, क्या कहा?
Reported by: अनुराग द्वारी, Edited by: उदित दीक्षित© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.