अर्थव्यवस्था से लेकर क्रिकेट जैसे फिल्ड में तो पाकिस्तान भारत को टक्कर नहीं दे पाता है, लेकिन वायु प्रदूषण एक ऐसा मोर्चा है जहां वह भारत को पीछे छोड़कर एक नंबर पर आ गया है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब की राजधानी लाहौर पिछले तीन दिनों से दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. शहर में धुंध छा गया है, हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक गिर गई है और कुल मिलाकर औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 412 तक पहुंच गया है.
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार डेटा से पता चला कि लाहौर का लोअर मॉल सबसे अधिक प्रभावित इलाका था, जहां AQI 680 था. इसके बाद इकबाल टाउन (577), सैयद मरातिब अली रोड (543), शादमान (507), पंजाब यूनिवर्सिटी क्षेत्र (506), और शालीमार (495) थे. पाकिस्तान के पर्यावरण एक्सपर्ट्स ने लाहौर के लोगों से विशेष रूप से सुबह और शाम के समय बिना एकदम जरूरी काम के बाहर न निकलने को कहा है. अगर बाहर निकलना भी पड़े तो मास्क पहनने का आग्रह किया है. लाहौर और दिल्ली की हवा में PM2.5 का कंसंट्रेशन वैश्विक सुरक्षा सीमा से कई गुना अधिक है, जिससे विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा श्वसन और हृदय संबंधी बीमारी का खतरा बढ़ रहा है.
लाहौर में अधिकारियों ने प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त, बहुआयामी रणनीति अपनाने की घोषणा की है. पराली जलाने के साथ- साथ ठोस कचरा, टायर, प्लास्टिक और रबर जलाने पर व्यापक प्रतिबंध लगाया गया है. इससे पहले पाकिस्तान के पंजाब की मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि नौ विभाग स्मॉग के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे हैं.
ठंडी हवाओं और प्रदूषण के कारण अचानक छींकने लगता है बच्चा? पैरेंट्स हो जाएं अलर्ट, ऐसे रखें ख्याल
Edited by: सुभाषिनी त्रिपाठीदिल्ली पहुंचा कानपुर से उड़ा प्लेन, बुराड़ी में कृत्रिम बारिश का प्रोसेस शुरू, जानिए हर अपडेट
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: अमरीश कुमार त्रिवेदीदिल्ली में 1 नवंबर से लागू होने वाला है ये सख्त नियम, इन गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री
Reported by: भाषा© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.