Hindi Diwas: हर साल 14 सितंबर के दिन भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी भाषा के महत्व को उजाकर करने और इसकी जरूरत से सभी को अवगत कराना इस दिन को मनाने के मकसद में शामिल है. हिंदी भारत की आधिकारिक भाषा है और यूनाइटेड अरब अमिरात में इसे अल्पसंख्यक भाषा का दर्जा प्राप्त है. इसके अलावा, तकरीबन 42.5 करोड़ लोगों की पहली भाषा और 12 करोड़ लोगों की दूसरी बोलने वाली भाषा यानी सैकंड लैंग्वेज है. भारत के अलावा भी ऐसे कई देश (Hindi Speaking Countries) हैं जहां हिंदी बोली जाती है. यहां जानिए कौनसे हैं ये देश जहां की सैर करने जाएंगे तो आपको हिंदी बोलने वाले लोग जरूर मिलेंगे.
नेपाल एक ऐसा देश है जहां अधिकतर लोग हिंदी भाषी हैं. इस देश में तकरीबन 80 हजार लोग नेपाली भाषा बोलते हैं तो वहीं 80 लाख के करीब लोग हिंदीभाषी हैं और हिंदी में बात करते हैं. हालांकि, हिंदी को नेपाल की औपचारिक भाषा का दर्जा प्राप्त नहीं है.
मॉरिशस देश की एक-तिहाई आबादी यानी तकरीबन साढ़े चार लाख लोग हिंदी भाषा बोलते हैं. इस देश के अधिकतम लोग मॉरिशियन क्रियोल भाषा बोलते हैं. इसके अलावा संसद में इंग्लिश और फ्रेंच भाषा को औपचारिक भाषा की तरह इस्तेमाल किया जाता है.
यूनाइटेड स्टेट्स में 6,50,000 के करीब लोग हिंदी बोलते हैं. हालांकि, ज्यादातर हिंदी बोलने वाले घरों में ही हिंदी बोलते हैं क्योंकि अमेरिका अंग्रेजी भाषी देश हैं जहां कामकाज की भाषा इंग्लिश ही है. इसके अलावा, हिंदी ज्यादातर वे लोग बोलते हैं जो भारत (India) से प्रस्थान करके अमेरिका पहुंचे हैं.
फिजी द्वीप पर भी आपको हिंदीभाषी लोग मिल जाएंगे. फिजी द्वीप पर हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है. यहां पर लोग अच्छी हिंदी बोलते हुए दिख जाते हैं. वहीं, घूमने के लिए भी फिजी एक अच्छा देश है.
भारत की तरह ही बांग्लादेश में भी हिंदी भाषा बोलने वाले लोग मिल जाएंगे. यहां भारत में बोली जाने वाली बांग्ला आधिकारिक भाषा भी है. बांग्लादेश कभी घूमने जाएंगे तो हिंदी भाषा के जानकारों से मुलाकात हो सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
बच्चे की गंदी लिखावट पर डांटती हैं आप तो आज से यह काम करें, 12 दिन में सुंदर हो जाएगी राइटिंग
Edited by: अनु चौहानShaheed Diwas 2025: 23 मार्च को क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास
Written by: श्रेया त्यागीमहिला दिवस पर शक्ति और साहस का करें प्रदर्शन, इस तरह दें दमदार स्पीच, हर कोई कहेगा फख्र है वुमनिया
Edited by: अनु चौहान© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.