• Home/
  • वीडियो/
  • दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में कोरोना से 68 साल की महिला की मौत

दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में कोरोना से 68 साल की महिला की मौत

देश में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना पीड़ित 68 साल की महिला ने दम तोड़ दिया है. इससे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी में एक बुजुर्ग की मौत हुई थी. महिला पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली हैं राम मनोहर लोहिया अस्पताल में महिला ने 8 बजे आखिरी सांस ली. महिला के बेटे ने स्विटजरलैंड और इटली की यात्रा की थी. महिला को 7 मार्च को तकलीफ शुरू हुई थी जिसके बाद राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया. 8 मार्च को महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. 9 मार्च के बाद महिला की तबियत बिगड़नी शुरू हुई. शुक्रवार को महिला की मौत हो गई.