फरवरी के पहले हफ्ते तक केरल में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए थे. उसके बाद से केरल में कोई नया मामला सामने नहीं आया है लेकिन सोमवार से जैसे ही तीन मामलों की पुष्टि हुई है, दिल्ली के आस पास इस वायरस को लेकर हलचल तेज़ हो गई है. लेकिन आप जो भी देख रहे हैं वो एहतियात के तौर पर तैयारियों की तस्वीरें हैं. सतर्क रहना है उसमें बुराई नहीं है लेकिन आप सभी से अनुरोध है कि अनावश्यक अफवाहबाज़ी और चिन्ताओं से दूर भी रहें. यह ध्यान रखें कि चीन में इसका ज़ोर धीमा पड़ चुका है. चीन से बाहर कम मौते हुई हैं. अमरीका में 6 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. ईरान में 70 से अधिक मौतों की ख़बर आई है. ईरान में कोरोना वायरस का ज़ोर थोड़ा तेज़ है. इटली में 52 मौतों की खबर है. भारत में अभी भी यह तीन मामलों तक सीमित है. ज़रूर इसके कारण दुनिया भर की आर्थिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा है. अफवाह के कारण भी यह नुकसान बड़ा हो सकता है इसलिए ज़िम्मेदारी का परिचय दें. अगर यह वायरस फैल गया तो फिर आर्थिक मोर्चे पर एक नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उस मोर्चे पर भारत उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.