• Home/
  • वीडियो/
  • Coronavirus: छींक आने से अगर डर लगता है, तो यह करें उपाय

Coronavirus: छींक आने से अगर डर लगता है, तो यह करें उपाय

कोरोनावायरस अब तेजी से देश में फैलता जा रहा है. रविवार तक देश में कोरोनावायरस के मरीजों का आंकड़ा आठ हजार पार कर गया है, वहीं दो से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना जैसे-जैसे फैल रहा है लोगों के अंदर इसके लक्षणों को लेकर डर भी बढ़ रहा है. यह डर आपके अंदर कई सवाल पैदा करता है, जिनके जवाब आप DNTV के इस खास शो में पूछ सकते हैं. देखें वीडियो