• Home/
  • वीडियो/
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है'

दिल्ली में जारी लॉकडाउन के बीच कोरोनावायरस के खिलाफ जंग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की. जहां उन्होंने बताया कि दिल्ली में मरकज के मरीजों की वजह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जरूर हुई लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में अब तक कुल 384 मामले सामने आए हैं. जिसमें से तबलीगी जमात के 259 मरीज शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोनावायरस के 91 नए मामले सामने आए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी भी कोरोनावायरस कम्युनिटी स्टेज में नहीं पहुंचा है.