देश में कोरोना वायरस के बढते मामलों के बीच सरकार ने ऐहतियात के कई कदम उठाए हैं. सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई है कि 22 मार्च से एक सप्ताह के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत में लैंड नहीं करने दी जाएगी. इसके साथ-साथ सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर 65 साल के ऊपर के बुजुर्ग और बच्चों को घर में रहने की सलाह दी है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है और 173 लोग इससे संक्रमित हैं. साथ ही अब तक 20 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.