• Home/
  • वीडियो/
  • छत्तीसगढ़: अस्पताल की टीम ने तैयार किया 20 लीटर सैनेटाइजर

छत्तीसगढ़: अस्पताल की टीम ने तैयार किया 20 लीटर सैनेटाइजर

सैनिटाइजर एकाएक वीआईपी होकर हमारे जीवन का हिस्सा हो गया है.सैनिटाइजर की मांग इतनी तेजी से बढ़ी कि यह गायब हो गया और इसकी कालाबाजारी पूरे देश में होने लगी. इस वीआईपी महंगे और बाजार से गायब हो चुके सैनिटाइर को सस्ते रूप में आम लोगों तक पहुंचाने के लिए रास्ता निकाला छत्तीसगढ़ के अस्पताल की एक टीम ने.