• Home/
  • वीडियो/
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से निर्देशों का पालन करने की अपील की

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से निर्देशों का पालन करने की अपील की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 5 नए मामले सामने आए है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण विनिर्माण कार्यों में लगे मजदूरों की जीविका प्रभावित हो रही है, ऐसे में दिल्ली सरकार प्रत्येक मजदूर को पांच-पांच हजार रुपये देगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कहा कि दिल्ली सरकार तब तक कामयाब नहीं होगी,जब तक उसे जनता का सहयोग नहीं मिलेगा. सरकार पूरी कोशिश कर ही रही है, देश के ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी दिल्लीवासियों को भी ये सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके आस-पड़ोस में कोई भूखा ना रहे. खाना खिलाना पुण्य का काम है.