• Home/
  • वीडियो/
  • सिटी सेंटर: देश में कोरोना के 142 केस, 3 की मौत

सिटी सेंटर: देश में कोरोना के 142 केस, 3 की मौत

कोरोना वायरस से भारत में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गयी है. इधर ICMR ने आशंका जताया है कि भारत में कोरोना अपने तीसरे चरण में भी पहुंच सकता है. साथ ही साथ ICMR ने निजी लैब को भी कोरोना जांच का अधिकार दे दिया है. भारत में अभी 72 लैब है साथ ही 49 नए लैब तैयार किये जा रहे हैं.