• Home/
  • वीडियो/
  • सिटी सेंटर: जनता कर्फ्यू के कारण 22 मार्च को नहीं चलेगी दिल्ली मेट्रो

सिटी सेंटर: जनता कर्फ्यू के कारण 22 मार्च को नहीं चलेगी दिल्ली मेट्रो

देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक इससे 223 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 191 भारतीय और 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं. कोरोना से भारत में अब तक चार लोगों की मौतें हो चुकी हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि 23 लोग इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इस बीच देश में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी. शुक्रवार को कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना का कहर देखने हुए सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री के अपील के बाद 22 मार्च को देश भर में जनता कर्फ्यू लगने की संभावना है. इधर दिल्ली मेट्रो की तरफ से 22 मार्च को सेवाए बंद कर दी गयी है.