कोरोना वायरस का दायरा दुनिया भर में फैल रहा है. अब ये धीरे-धीरे भारत में भी पैर पसार रहा है. दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित किया गया है. सरकार कोरोना को लेकर एहतियात बरत रही है. उपराज्यपाल के साथ हुई बैठक में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित किया है. दिल्ली के सभी सिनेमा घर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए हैं. स्कूल और कॉलेजों को भी कोरोना के मद्देनजर बंद कर दिया गया है. सरकार द्वारा कहा गया है कि सभी सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज करना होगा. दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए 500 बिस्तर भी तैयार किए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि कोरोना से डरने की नहीं सावधानी बरतने की जरूरत है.