• Home/
  • वीडियो/
  • सिटी एक्सप्रेस: भारत में कोरोना के 97 मामले, बरती जा रही एहतियात

सिटी एक्सप्रेस: भारत में कोरोना के 97 मामले, बरती जा रही एहतियात

कोरोना वायरस के चलते देशभर में तमाम एहतियात बरती जा रही है. पहले से तय कार्यक्रमों को टाला जा रहा है. या फिर सीमित किया जा रहा है. भारत में कोरोना के 97 मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. पहली मौत कर्नाटक में और दूसरी मौत राजधानी दिल्ली में हुई है. भारत के 13 राज्यों में कोरोना के केस सामने आए हैं. कई राज्यों में सिनेमा हॉल, पब बंद कर दिए गए हैं. साथ ही घरेलू मैच से लेकर पद्म पुरस्कार सम्मान भी टाल दिए गए हैं.