लॉकडाउन से बने हालात के चलते दिल्ली सरकार ने अपने गांव लौट रहे मजदूरों से दिल्ली न छोड़ने की अपील की है. लॉकडाउन के चलते मजदूरों का पलायन रोकने के लिए दिल्ली सरकार राशन मुहैया करा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज 568 स्कूलों में खाना खिलाने का काम शुरू किया गया है. साथ ही 238 रैन बसेरों में खाना खिलाया जा रहा है. चार लाख लोगों को खाना खिलाने का आज पहला दिन था. केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिक्कत आई होंगी लेकिन आने वाले दिनों में यह दिक्कतें दूर हो जाएंगी.