• Home/
  • वीडियो/
  • सिटी एक्‍सप्रेस: भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री ने SAARC नेताओं के साथ की बैठक

सिटी एक्‍सप्रेस: भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री ने SAARC नेताओं के साथ की बैठक

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 109 पहुंच गया है. 109 मामलों में 90 भारतीय नागरिक और 17 विदेशी नागरिक हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं जहां पर 32 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि केरल में इसकी संख्या 22 पहुंच गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 11, दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, तेलंगाना में 3, लद्दाख में 3, राजस्थान में 2 जम्मू कश्मीर में 2 तमिलनाडु,पंजाब और आंध्र प्रदेश में 1-1 मामले सामने आए हैं. जो 17 विदेशी इसकी चपेट में हैं उनमें 14 हरियाणा में 2 राजस्थान में और 1 उत्तर प्रदेश में रखा गया है. आज 14 ताजा मामले में सामने आए हैं. जिसमें महाराष्ट्र में12, तेलंगाना में 2, दिल्ली में 1, और कर्नाटक में एक केस शामिल है. इधर प्रधानमंत्री ने सार्क देशों के नेताओं के साथ इस मुद्दे पर बैठक की.