पीएम मोदी ने मंगलवार को देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 21 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं. देशवासी जहां हैं वहीं रहें.देश अगर 21 दिन नहीं संभला तो 21 सालों के लिए पीछे हो जाएगा. अपने घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींच दें और अगले 21 दिनों तक इसका पालन करें. पीएम मोदी ने कोरोना का मतलब बताते हुए कहा, 'को' का मतलब कोई,'रो' का मतलब रोड पर और 'ना' का मतलब न निकले है.