• Home/
  • वीडियो/
  • असम में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, राज्य में 347 लोग आए हैं मरकज से वापस

असम में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, राज्य में 347 लोग आए हैं मरकज से वापस

देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली के मरकज में हजारों की संख्या में हुई जुटान के बाद देश भर में वापस गए लोगों के साथ कोरोना देश के कई हिस्सों में पहुंच रहा है. असम में भी 300 से अधिक लोग मरकज से वापस आए हैं जिसके बाद राज्य में खतरा बढ़ गया है.