Published On: March 16, 2020 | Duration: 0 MIN, 33 SEC
आज ईरान से 53 और भारतीय देश लौट आए हैं. ये सभी लोग राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे हैं. जिसके बाद उन्हें वहीं के आइसोलेशन में रखा गया. इससे पहले 236 भारतीयों का दल देश पहुंचा था. इन्हें भी जैसलमेर ही रखा गया था.