• Home/
  • वीडियो/
  • कोरोना का कहर: जापान के जहाज से सोनाली ठक्कर ने भेजा संदेश

कोरोना का कहर: जापान के जहाज से सोनाली ठक्कर ने भेजा संदेश

जापान के पास रोके गए जहाज़ पर मौजूद सोनाली ठक्कर को कोरोना वायरस का कोई खतरा नहीं है लेकिन जिन हालात में वो वहां रह रही हैं वो उनके लिये तकलीफदेह हैं. NDTV को भेजे संदेश में उन्होने कहा है कि यहां उनका दम घुट रहा है और वो खुली हवा में सांस लेना चाहती हैं.