रेलवे के परिचालन पर भी कोरोना का असर

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर भारतीय रेल ने आम रेल यात्रियों को अगले एक से दो दिन बहुत ज़रूरी न होने पर रेल यात्रा टालने की सलाह दी है. एनडीटीवी से बातचीत में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि बेहद ज़रूरी होने पर ही लोगों को पूरी एहतियात के साथ ट्रेनों में अगले एक-दो दिन सफर करना चाहिए. पिछले 10 दिन में सिर्फ नॉर्दर्न जोन में 7 से 8 लाख टिकट कैंसिल हो चुके हैं.