• Home/
  • वीडियो/
  • देश भर में मरकज के लोगों पर नजर, UP में 47 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए

देश भर में मरकज के लोगों पर नजर, UP में 47 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए

दिल्ली के मरकज से निकाले गए मरीज परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं. देश भर में यहां से गए लोगों के कारण कोरोना के नए केस सामने आए हैं. यूपी सरकार ने गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में हुई घटना के बाद आरोपियों पर रासुका (NSA) लगाने का आदेश दिया है. अस्पताल में भर्ती कराए गए जमाती मरीजों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन पर अस्पताल परिसर में बिना पैंट नग्न घूमने, नर्सों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने, अस्पताल स्टाफ से बीड़ी सिगरेट मांगने के भी आरोप हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डीएम, एसएसपी और स्थानीय पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दी, जिसके बाद यूपी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है.