• Home/
  • वीडियो/
  • Coronavirus: निजामुद्दीन मरकज से तेलंगाना पहुंचे संक्रमित लोग, 6 की मौत

Coronavirus: निजामुद्दीन मरकज से तेलंगाना पहुंचे संक्रमित लोग, 6 की मौत

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने वाले छह लोगों की तेलंगाना में कोरोनावायरस से मौत हो गई है. मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिस्तान सहित 2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 1 से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था. इस अवधि के बाद भी 1,400 लोग यहां रुके हुए थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है. इससे पहले सोमवार को इस ग्रुप में शामिल 300 लोगों को कोरनावायरस की जांच के लिए दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया. उधर, निजामुद्दीन की मरकज में शामिल हुए अंडमान के 9 लोग और उनसे से एक की पत्नी कोरोना से संक्रमित पाई गईं है.