देश में कोरोना वायरस के अब तक 396 मामले सामने आ चुके हैं. 7 लोगों की मौत हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि वह 22 मार्च को शाम पांच बजे अपने घरों की छत और बालकनी पर निकलकर ताली बजाकर या थाली बजाकर उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करें, जो इस बीमारी से पूरी तत्परता से लड़ रहे हैं. बता दें कि पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस के 160 मामले सामने आए हैं.