कोरोनावायरस को लेकर लोगों के अंदर एक भय घर कर गया है. लोग हर चीज को हाथ लगाते डरने लगे हैं. साथ ही वे अपने पातलू जानवरों से भी दूरी बना रहे हैं. इसके एक कारण यह है कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कोरोना फैलता कैसे है? दूसरा यह कि क्या कोरोना पालतू जानवरों से भी फैलता है? कोरोना संक्रमण से जुड़े ऐसे ही सवालों के जाने एनडीटीवी के इस खास शो में. देखें वीडियो