Published On: March 17, 2020 | Duration: 3 MIN, 27 SEC
कोरोना वायरस का असर अब निर्यात पर भी पड़ना शुरू हो गया है. फल और सब्जी का निर्यात 50 से 60 फीसदी कम हो गया है, क्योंकि ज्यादातर देशों की हवाई उड़ाने रद्द कर दी गई है. फल और सब्जियां जल्द ही खराब हो जाती हैं. इसलिए इन्हें हवा के रास्ते भेजा जाता है.