कोरोनावायरस से बचने के लिए पूरा देश एक लॉकडाउन का सामना कर रहा है. ऐसे में कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर उन लोगों को जो रोजमर्रा मजदूरी करते थे. गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए आम लोगों के साथ अब राजनेता भी मैदान में उतरे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सड़क पर उतरकर जरूरतमंदों को खाना बांटा.